तेरी तरह अब कोई मुझे चाहता नहीं है..,
रूठती तो मैं आज भी हूं पर तेरी तरह कोई मनाता नहीं है...
लोग तो आज भी तरह-तरह के नाम लेके
बुलाते हैं मुझे ..
पर तेरी तरह कोई अब पराठा कहके मुझे बुलाता नहीं हैं..!-
सुन मेरी सरदारनी..!
जब तू अपने हाथों से बनाकर जला पराठा भी खिलाती है,
तो इसके आगे फाइव स्टार वाले पनीर टिक्के का स्वाद
भी फीका पड़ जाता है..!!-
डियर मोटरों कत्ल करना हो तो खंजर मार दें,
मूली के पराठे खा कर फिजाओं मे ज़हर घोलने की क्या जरूरत है।
🤣🙊🤣-
तेरे बगैर मोहब्बत में है छाया सन्नाटा,
तू ही मेरी चाय तू ही मेरा गोभी का पराठा.!!-
उसके हाथों का बना जला पराठा खाना अच्छा लगता है,
चाहें झूठा हो, पर उसके हाथों से खाना अच्छा लगता है!!-
तुम दुबली पतली रोटी हो,
वो भारी भरकम पराठा है..
तुम नई नवेली दुल्हन हो,
वो बूढ़ा एकदम साठा है..!-
तेरा भी इश्क ठीक उस खट्टे आचार और मीठे चटनी के जैसा है, जिसके बिना न पराठे का मज़ा है और न ही मेरे जिंदगी का
-
।। तू ही तू।।
लड़कों को पराठा बनाना और
लड़कियों को कराटे चलाना
आना बहुत जरूरी है।।
लड़कियों को युद्ध के लिए
मजबूत करें।।-
आज भी याद है उस पराठे का स्वाद,
तूने अपने टिफिन से निकाल कर दिया था।
दुनिया की सबसे स्वाद चीज खाई थी मेंने,
उस दिन मेने पानी नही पिया था।।
आटा,घी, पानी , नमक प्यार खयाल
पता नही क्या क्या मिलाया था तूने?
सिर्फ पराठा ही नही खाया था मेने
हर एक टुकड़े में एक उम्र को जिया था।।
😋🥰
-