माँ है तो मुमकिन है।
-
Shruti Shruti
(नौसिखिया 🎀)
561 Followers · 86 Following
इक कोशिश....
लिखने की....!!!!✍
बेबाक बिहारन...🌿
लिखने की....!!!!✍
बेबाक बिहारन...🌿
Joined 6 January 2017
21 NOV 2020 AT 19:39
तोफा कभी लाना तो चाँदी की पायल लाना,
इसे पहन कर मैं तुम्हारे प्यार में नाचती फिरूँगी,
और तुम इसकी छम-छम से मेरे प्यार में मुग्ध हो जाना। ❤️
-
14 SEP 2020 AT 15:16
स्त्री के माथे की बिंदी,
और आर्यावर्त की हिंदी,
यहाँ की संस्कृति की पहचान है।-
19 AUG 2019 AT 1:12
इन लकीरों की हिस्सों से,
जो गुज़रता हुआ रंग भरा है,
जनाब, ये मिथिला पेंटिंग है,
इसमें पूरा बिहार समा है।-
28 FEB 2019 AT 19:57
ये जो मेरे माथे पे छोटी सी काली बिंदी है ,
ये मेरी माँ के काले टिके की नज़र बन्दी है।-
28 JAN 2019 AT 18:04
प्यार इश्क़ मोहब्बत इन तीनों के मायने तब बदल गये,
जब खुद से ही ठुकराई मैं खुद को ढूढ़ रही थी।-
22 APR 2017 AT 19:29
कभी-कभी जिंदगी भी उस खाने की एक कौर की तरह लगती है, जो न हलक से नीचे उतरती है और न ही बाहर निकलती है
-
10 JAN 2017 AT 19:59
फूलों का कारवां भी बड़ा अजीब सा होता है,
कोई उस से सजाता है, तो कोई उस से सजता है।-