QUOTES ON #पतवार

#पतवार quotes

Trending | Latest
22 JAN 2018 AT 16:48

मझधार में पतवार ने
औकात दिखा दी
मैं भी क्या कम थी,
हाथों से कश्ती दौड़ा दी

-


13 SEP 2019 AT 14:06

अंग्रेजी की नौका में,
हिंदी मेरी पतवार है ।

-


19 JUL 2018 AT 8:30

चल............!
अपने सफी़ने को, मोहब्बत़ की दरिया में, ले जाते है,
एक पतवार, तू बन, दूसरा, हम बन जाते है।।

-


27 OCT 2017 AT 21:33

दर्द की नदी बहती है अपने उफान पर हर रात मुझे डूबाने की ज़द में
दिल बना है पतवार सांसों को सुबह के किनारे तक लगाने की ज़द में

-


27 MAR 2017 AT 20:24

इस जलती धुप में बेपरवाह,
मुस्कान जो ठंडक देती है।
उम्मीद के उखड़े क़दमों के,
हर दर्द को सोख ये लेती है।।

इक मकसद दिल में पालो तो,
अपनी इक धुन जो गालो तो।
कुछ करने का इक जुनूँ उठा,
अपनी पतवार संभालो तो।।

पल तो कोई ना रुके कभी,
मन में ये बात बिठा तू भी।
इस पल को साथ में लेके अब,
हर पल पे यूँ छा जा तू भी।।

-


23 AUG 2017 AT 0:06

कुछ ऐसा आलम है
तन्हाई का अब

समन्दर है
सफ़ीना है
पतवार भी

ना साहिल दिखता है
ना हमसफ़र कोई

- साकेत गर्ग

-


28 OCT 2017 AT 11:36

दुनियादारी सीख रहा मैं दुनिया के उसूलों से
रोक रहा कुरीतियों को प्रीति के उसूलों से
खुद को बदल रहा तभी तो सबको बदलूंगा
एक दिन जमाने का भी रुख मैं बदलूंगा
रवानी है नदियों में आखिर रहेगी कब तक
हाथ में पतवार लिए उल्टी धारा को चीरूँगा
जन- जन होंगे जनहितकारी जनादेश ऐसा लाऊंगा
फ़ैल रहे भ्रष्टाचार को अब बेशक मिटाऊंगा
नहीं होगी नफरत कहीं बहार ऐसा लाऊंगा
वैमनस्य के जगह अब प्यार बस बरसाऊंगा
भाईचारे की सीख को अब घर- घर पहुचाऊंगा
सफल हो मानव जीवन कुछ ऐसा कर जाऊंगा
कैसी ईष्या कैसा द्वेष क्यों अपनी ऐसी सोच है
खुद के लिए ही जी रहे कितना दिन और शेष है
समझ जाओ बस इतना जीवन का उद्धार है
यही तो मानव जीवन का एक मूल आधार है...!!

Date:- 28 अक्टूबर 2017©

-


31 OCT 2017 AT 7:39

तू साथ नही तो तेरी याद ही सही,
वो साथ गुजारी हसीन शाम नही तो आधी रात ही सही ।

आँखो मे नींद नही तो तेरे ख्वाब ही सही,
तेरे बाहों के हार नही तो कविताओ की नदी,
कागज की कश्ती और कलम की पतवार ही सही ।






-


26 FEB 2020 AT 8:16

कि मैं ही मझधार हूँ, मैं ही पतवार हूँ
मुझमें और कुछ नहीं, मैं ही हर बार हूँ !!

-


27 OCT 2017 AT 20:32

पतवार को चलाए बिना नदी पार नहीं होती।
माता पिता के चरण स्पर्श करने वालों की कभी हार नहीं होती।

-