यार,
मौसम, प्याज, तेल, बेसन सब कुछ है
बस पकौड़े बनाने वाली चाहिए-
इतना रोमांटिक मौसम ना बना ऐ रब्बा😍
पकौड़े खाने की इच्छा हो रही है😋
लेकिन महंगा बहुत हो गया तेल का डब्बा😒😏
लखनऊ की मौसम-
अब ये भी बता दो कि ,
पकोड़ा आख़िर चक्कर
किस से चला रहा है..!
😜😁😅-
सुबह की सैर में आई नई ख़ुमारी है।
चारों ओर धुँधलाहट सी छाई है।
मौसम में नमी सी आई है।
पकौड़ो की फ़रमाइश आई है।-
मेरे शहर में बारिशों☔☔ का मंजर है
के चले आइये पकौड़े और ☕चाय
इंतज़ार में आपके हैं .........
नवाब साहेब!-
पकौड़े निभाते हैं दोनों से वफा...,
ना चाय वाले खफा....ना दारू वाले खफा...!!!-
बहुत कोशिश की दिल को रोकने की पर कर नहीं पाया,
क्युकी माँ ने अपने हाथ से गरम गरम पकौड़े बनाए थे, पर बीवी ने आके सब काम बिगाड़ दिया बोली dieting पे हो 😏
जाते जाते बोल गयी मैंने भी कल छोले कुलाचे बनाए थे कल कहाँ थे आज नहीं मिलने वाले हैं पकौड़े 😭
💃Superwomen💃-
पकौड़े निभाते हैं दोनों से वफा...
ना चाय वाले खफा....ना दारू वाले खफा।-
ये सुबह की ठंडी हवा,
और ये बारिश की बूंदें,
मध्यम से कानों में कुछ कह जाएं।
पड़े रहे बिस्तर पे,
ओढ़ के चादर,
और फिर से सो जाएं।
जब नींद खुले दुबारा,
बिस्तर पे ही चाय हो,
और गरमागरम पकौड़े खाएं।
दोपहर का समय,
और तेज बारिश हो,
खुली कार में मौसम का लुत्फ उठाएं।
धीरे से बढ़ती शीतल शाम,
एक हाथ स्नैक्स और दूसरे हाथ जाम,
झूमकर नाचें और तेज आवाज में गुनगुनाएं।
ढलती रात और चांद की रोशनी संग,
कुछ हसीन ख़्वाब सजाएं,
डूब जाएं बातों में और फिर सो जाएं।
✍️ दीप मिश्रा-