NIKITA SEN   (निकिता सेन "निक्की "🦋)
300 Followers · 30 Following

read more
Joined 24 June 2020


read more
Joined 24 June 2020
2 AUG AT 18:17

जो सोचा वो पाया नहीं जो पाया वो रास आया नहीं
कह भी नहीं सकते अब हम लफ़्ज़ो से कुछ
जो पास है वो पास आया ........

-


20 APR AT 17:56

हर कोई हक जताने आ जाता है
बेवकूफ है हम ये बताने आ जाता है
कितने मासूम है हम इस दुनियादारी से
जो भी देखों तमाचा मारने आ जाता है

-


20 APR AT 15:26

जाने किस दौर से गुज़र रही है ये जिंदगानी
सबकी अपनी अलग ही रही है कहानी

किसी के पास इश्क़ की है बेशुमार दौलत
तो कही रह गए दोनों हाथ है खाली

मचल रहे है लोग जिस्म को पाने को
और चाहिए मोहब्बत रूहानी

हाय ! निक्की ये दोगले लोग और उनकी जबानी
मिरे ही हिस्से क्यों आती है ऐसी फ़ालतू कहानी — % &— % &

-


7 FEB AT 17:41

वो गुलाब भी कितना खुशकिस्मत गुलाब होगा
जिसके नसीब में भी खूबसूरत गुलाब होगा

-


5 FEB AT 19:59

भूल जाती हूँ ग़म अपने सारे
जब पाऊँ तेरी गोद अपने सिरहाने

-


30 JAN AT 21:13

खुद में हजारों सुरो को दफन कर
घुम रही हूँ जिंदा लाश बन कर

-


28 JAN AT 16:41

तुम और हसीं ख़्याल तुम्हारें
ज़हन में आते है रोज़ हमारें

कभी सताते कभी मनाते
सोते है हम इसी के सहारे

कभी रुलाते कभी हंसाते
खूबसूरत है ये पल सारे

तुम और हसीं ख़्याल तुम्हारें
हाय ! कैसे हम इश्क़ के मारे

-


28 JAN AT 16:21

आँसूओं से लिखी कहानी को भला किसने पढ़ा है
एक मैं ही जानतीं हूँ कि इसे कैसे मैनें गढ़ा है

-


26 JAN AT 21:25

एक ख़त लिखूँ तुम्हें जिसमें इश्क़ की कहानियां हो
एक ख़त लिखूँ तुम्हें जिसमें मौज़ो में छिपी रवानियां हो

उसमें लिखें होगें संग बिताए पल सारे
उन पलों की ख़ामोशियों की जुबानियां हो

उसमें लिखें होगें तुम्हारें मेरें झगड़े सारे
उन झगड़ो की एक - एक बारीकियां हो

उसमें लिखें होगें प्रेम के फलसफ़े सारे
उन फलसफ़ो की सारी निशानियां हो

एक ख़त लिखूँ तुम्हें जिसमें तुम्हारी मेरी
छोटी से छोटी हर एक नादानियां हो

-


25 JAN AT 16:45

धुन कोई प्यार की नई छिड़ने लगी है
वो करीब मेरे धड़कन बढ़ने लगी है

-


Fetching NIKITA SEN Quotes