लड़के तो अपने अंदर का रावण जला लेंगे,
लड़कियों पूतना मंथरा और सूर्पनखा का क्या..
😂-
" असाधारण' प्रवित्तियों से भरा 'साधारण' मनुष्य "
गोरखपुर UP 53✌
देख रहे हो!
नवरात्री में नौ कन्या को ढूंढना
कितना मुस्किल हो गया है!!
-
डाउनफाल तो तभी शुरु हो गया जब पहली बार
'टेंशन वेंशन छोड़ दे बच्चा, होजा फुल्ली फालतू' गाना सुना था-
पाकिस्तान से मेरा बस इतना कहना है..
खाने को चने नही , पिछवाड़ा मांगे जायफल
तनख्वा साढ़े तीन सौ , कंधे पे टांगे रायफल
-
इंसान के पास इतना कुछ भी नहीं होना चाहिए...
जिसको हारने से दुख हो... घर में महाभारत हो... युधिष्ठिर के पास हारने के लिए इंद्रप्रस्थ था, पाँच भाई थे, एक रानी थी...
अब मोदी जी को देख लो... मोदी के पास क्या है...
फकीर आदमी हैं... जब देखो तब पायलट को बोल देते... अबे जहाज निकालो...
हारने के लिए है कुछ?
वही हाल है... नाई के घर चोरी हुआ, तीन झोला बाल गया..! 😂😂-
आदिपुरुष में जब " तेरी बुआ का बगीचा " बुलवाया ही है तो
" गद्दारी करबे तोरी बहिन के " भी बुलवा ही देते
-
कुछ लोग शान से जीते हैं
कुछ लोग एहसान से जीते हैं
और हम परेशान से जीते हैं
😐-
मेरी रूह का परिंदा भी मेरी तरह सुस्त है..
ससुरा फड़फड़ाता ही नही है
-
बस/ट्रेन में साथ बैठे लोग
जब चाणक्य और विदुर बनना शुरू कर देते हैं
तब हमें पता चलता है कि
हेडफोन कितना महान अविष्कार है
-