QUOTES ON #पंडित

#पंडित quotes

Trending | Latest
16 AUG 2017 AT 17:02

पुरानी कहावत
ढ़ाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होए....!
आज की कहावत
ढ़ाई आखर प्रेम के पढ़े सो तन्हा रोए.....!

-


22 FEB 2021 AT 8:51

मैं तो गियो🥺🥺

-


22 DEC 2019 AT 22:38

मेरे प्यारे रंगरेज..
हमेशा चाहा की तुम्हे परिभाषित कर सकूं,
पर तुम उन कविताओं की तरह निकले,
जिन्हें पढ़ने में रास भी आया,
मन में मीठी भावों की प्रबल आंधी भी चली,
तुम्हे व्याख्यायित करना चाहा
और मैं तुममे खुद उलझती गयी,
तुम्हें लक्षणबद्ध करने की कोशिश की ,
पर कोई ना कोई पक्ष अधूरा रह गया,
तुम महाकाव्यों के नायकों से हो,
जिन्हें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं में तो बांटती गयी,
पर शब्दों की सीमाओं में बांध ना सकी,
समय और परिस्थिति में उपन्यासों के,
पात्रों की तरह विचलित तो हुए,
पर मेरे हदय में अलग स्थान बनाते गये,
तुम नाटक के आदर्श चरित्रों की तरह
महानता के प्रतिमान गढ़ते गये,
और मैं उन प्रतिमानों में खुद को ढूढ़ती रह गयी,
तुम सफल कहानियों के किरदार की तरह,
अंत तक सुखान्त क्षणों को मेरे पर समर्पित करते रहे,
और मैं परियों की कहानी आच्छादित होती गयी
इस प्रेमोल्लास यात्रावृतांत में
तुम्हारे निश्छल नेह में रमती
और सौंदर्यबोध से आप्लावित होती रही,
ये सच है कि तुमने मेरे ख्वाबों, मेरे हौसलों को
डायरी की तरह नित्य- प्रतिपल सवारतें रहे,
तुम्हें जीकर पाया कि
मुझे अपनी परछाईयों की तरह सहेजकर,
मेरे जीवन के संस्मरण बन गये,
इतने सालों बाद फिर मैं नाकाम रही
और तूम मुझे हमेशा की तरह जीतते गये...!


✍️शिल्प✍️

-


18 SEP 2020 AT 12:52

पंडित और पंडिताइन की एक कहानी सुनाएं रहे
बैठकर मस्त आपसे मे दोनों ही संग बतिआऐं रहे
इतने मे मच्छर भईया का जोरों से हुआ आगमन
नजर पड़ गई पंडित की पडिताइन तो रही मगन
जाकर मच्छर पडिताइन के गालों पर बैठ गया
मच्छर के चक्कर मे पडित ने पडिताइन के जड दिया
मच्छर भईया तो बचकर रफूचक्कर हो हो गया
देखकर पंडित यह दृश्य घनचक्कर सा रह गया
भौचक्का सा पंडित अब कुछ समझ ना पा रहा
पंडित का अब अच्छे से घर मे कचूमड़ बन रहा
गुस्से मे अब पंडित का दाना पानी सब बंद हुआ
अरे मच्छर भईया तुमनें पंडित का क्या हाल किया

-


11 DEC 2020 AT 18:25

कुछ इस कदर मगरुर हो गए है कि
खुद को फिलोसफर बता रहे है
हर्फ में इनकी गुरुरियत भरी हुई है
जो दूसरे को दास और अपने को
संस्कृत के पंडित बता रहें है।

-


11 MAY 2021 AT 23:30

मैं झुक नहीं सकता,
मैं शौर्य का अखंड भाग हूं,
जला दे जो दुश्मनों की रूह तक,
"मैं वही ( पंडित )की औलाद हूं,

-


30 JUN 2017 AT 9:37

समाचारों में सुर्खियाँ
और नेताओं की
संवेदनाएँ........भी..

मुस्लिम और दलितों
के लिए आरक्षित हैं।


-


2 JUN 2017 AT 22:12

राजस्थानी पंडित--भाया.. खै तौ सुट्टौ छोड़ दूँ ,खै तौ बींदणी छोड़ दूँ बापकड़ी कौ प्याज लसण कोन छूटै।

😁😁😁😁😁😁😁😁😁

यूपी पंडित--चल भाई.. चार अंडन कौ मस्त आमलेट बनाय दै बढ़िया सौ..और सुन.. सारे ! प्याज लैसुन मत डार दियो..हम पंडित हैं प्याज लैसुन ते हाथू नाय लगावें।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

-


6 JAN 2019 AT 10:26

अर्से बाद मिले हो, न दुआ, ना सलाम,
हमें भूल गए हो या तहज़ीब अपनी।

-


15 JUN 2020 AT 5:47

सुनों प्रिये....❣️
जब कभी सिमटोगी मेरे इन बाहो मे आ कर,
मोहब्बत की दास्तां हम नही हमारि धड़कने सुनाएंगी...

-