QUOTES ON #नूर

#नूर quotes

Trending | Latest
1 NOV 2019 AT 23:58

दिल के हर जर्रे पर नक्श ए मोहब्बत उनकी
नूर आंखों का है, आँखों से कैसे जुदा हो..❤️

-


20 OCT 2017 AT 13:04

अपनी चाहत के अंदाज से इस कदर तू मुझे नूर करदे....
की तुझसे कभी बिछड़ ना सकूँ , इतना तू मगरूर करदे💏

-


9 JUN 2019 AT 16:30

मुस्कान तेरी ऐसी जिसे पे
मोहब्बत का एक एक कतरा क़ुर्बान तुझपे

-


6 JUL 2020 AT 8:45

चंदा के जैसा ही नूर है,
चंदा रौशन करती ये पूरा जहाँ,
मेरा जहाँ, तुझसे रौशन है,
चंदा कि छाया में रहती पृथ्वी,
मैं तेरी छाया में, माँ

-


11 FEB 2019 AT 15:45

ज़र्रे ज़र्रे में तेरा ही नूर है..
तू मेरा वो कोह-ए-नूर है..— % &

-


25 JAN 2018 AT 21:35

सनम के आँखों के आंसू तुम्हें नूर लगते हैं !
जिन्होंने पाला तुम्हें वो अब नासूर लगते हैं ?

-


17 JUL 2020 AT 19:22

बन शराब आ जाओ मेरे प्याले में,
पी कर घुल जाऊ तेरे नूर के उजाले में,
बस मेरे जीवन का यही ख्वाब है
बन कर तेल, कर दो घर उजाले में।

-


19 APR 2020 AT 10:19

सड़क पे रोटी देख ,भूखा अपना स्वाभिमान भूल गया 😔😔😔


महल के नूर में चूर बेटा, बाप का छोटा मकान भूल गया 😡😡😡

-


10 FEB 2020 AT 17:18

जो तुमने मुझे दिया
रखेंगे उसे हम
अपनी जान से भी
ज्यादा महफूज़
बुरी नज़रो से दूर
है वो हम दोनों की
आंखों का नूर।
होने ना देंगे हम
दोनो उसे कभी
अपनी आंखों से दुर



-


25 FEB 2019 AT 12:08

तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी
काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी..

-