QUOTES ON #नित

#नित quotes

Trending | Latest
1 JUN 2020 AT 19:01

"नित दिन तुझको याद करूँ ... "

सोती हैं रूह की काया मन विचरन करता हैं
इस हवा के झरोखें में भी तेरा मुखड़ा दिखता हैं
दूर तलक न कोई मंजिल ,तेरा कैसे दीदार करूँ..
आकाश निकलता चाँद देख..नित दिन तुझको याद करूँ
नित दिन तुझको याद करूँ.....🍁

-


23 SEP 2020 AT 21:00

नित तेरे दर्शन करूँ, करके आँखें बन्द।
कभी यशोदा मैं बनूँ, कभी बनूँ मैं नन्द।।

-


13 AUG 2020 AT 10:04

तेरी मुस्कान मुझे जिंदगी देती है
खुशियों की नित बंदगी देती है
रहूं उदास मैं कितनी भी चाहे
मेरे होंठों पे एक नई हंसी देती है।

-


18 JUL 2017 AT 22:05


जैसे किसी ताल में टपकती हैं
ओस की बूँदें
तुम्हारी स्मृतियों की परछाईं
ज्यों मुझमें प्रतिक्षण
स्वप्न में भी मेरी
सूर्य-चंद्रमा जैसी
परिक्रमा करती हो तुम
तुम नित आती हो स्वप्न में
पर मैं तो सो जाता हूँ
तुम्हें देख पाता हूँ जागने के बाद

-


17 APR 2017 AT 12:35

नित नव समर्पण सा
जीवन माया दर्पण सा
अतृप्त मन सा
कर्तव्यों के तर्पण सा
क्या मात्र यही ध्येय है
मेरे अवतरण का

-


8 OCT 2019 AT 18:00

नित करती हूँ नए-नए प्रयोजन तुझे रिझाने को ..........
प्रिये अब सहर्ष स्वीकार करो मेरे प्रेम-आलिंगन को ......!!

-


9 SEP 2019 AT 7:53

#मेरे_ठाकुर_जी…….🙏🚩
#मन मंदिर मे #बैठाकर तुझे,🌟🌺
#नित भाव की #गंगा बहा दूँ।🌼
#कुछ और देने को नही #साँवरिया, 🙏
#बस भावों का #भोग लगा दूँ।।🌺🌺
#तेरी मोहनी सूरत को #साँवरिया, 🙏
#इस दिल मे #समा लूँ।🌺🌺
#और जीवन को तेरे #नाम के,🌺
#फूलो से #सजा दूँ।।🚩

🌹🙏 #जय_श्री_कृष्णा🙏🌹

-


16 JUL 2020 AT 23:03

चाहे गम आए, चाहे सुख एतवार न करो,
बाधाओं मे खुद का तर्पण न करो,
बुरे के साथ बुरा बर्ताव न करो,
काँटों हो राह में तुम चलना न छोड़ो,
मुश्किलों से तुम लड़ना न छोड़ो,
हार को अस्वीकार न करो,
जो जैसा है, उसको वैसा न रहने दो,
बदलने की भावना से मुँह न मोड़ो।।
जीवन को स्वीकार करो,
अपनी नईया खुद पार करो!!
भूल को स्वीकार करो,
नित्य नये प्रयास करो,
हर दम पर पूरा करो,
जीवन की वास्तविकता को समझो!!
जैसा भी हो जीवन खुल कर जियो,
रहो सदा खुश औरो को भी खुश रखो,
मुस्करा कर नित आगे बढ़ो,
अपनी नईया खुद पार करो,
जीवन को स्वीकार करो....!!!! ☺☺

-


8 MAY 2020 AT 7:36

नित प्रति दिन हम,खुद में निखार लाएं।
अपनी बुराई दूर कर,अच्छाई अपनाएं।

-


19 JAN 2021 AT 18:54

खनकती हुई पायल का शोर,,,
झूमते हुए झुमकों की शरारतें,,,,
होठों पर लिपटी हुई हसरतें,,,,
सीने में दबे हुए ज़ख्मों का ज़ोर,,,
लगता है बस यही सब ज़िन्दगी है।।

-