सत्य तू ही ,शिव तू ही ,सुंदर तू ही
तो क्यों लोग आडंबर में है।
हे प्रभु,
निराकार तू ही ,जगत हार तू ही, उद्धार तू ही
तो क्यों लोग स्वांग में है।
कृपालु तू ही ,दयालु तू ही
तो क्यों लोग प्रपंच में है ।।-
Nitu
(Nitu...)
3.4k Followers · 139 Following
Joined 13 July 2019
26 FEB AT 20:32
30 OCT 2024 AT 18:20
बहुत थक गई ,आराम करने आयी हूँ
हालातों से लड़ कर ,मुक़ाम पाने आयी हूँ
दिल टूटा कई बार , आँखों में आंसू न आयी २
इस कठोर दिल में, बरसात करने आई हूँ
आराम करने आई हूँ!-
19 JUN 2024 AT 20:14
बस समय को बर्बाद किया
कुछ नहीं मिलता ...पुराने पन्नों से
एक बार फिर ,
भरें जख़्म को आबाद किया
ख़्वाबों को याद किया.......२-
28 MAY 2024 AT 22:42
साँवला रंग कुछ स्त्रियो के लिए वरदान नहीं होता..
बहुत कुछ खों देती है...कीमती बिटिया.......🌿-
6 AUG 2022 AT 11:01
घरों में सजने वाले पौधें, कभी खिला नहीं करते ,
जो खिलते हैं ,उसे बाहर निकलना ही पड़ता है .......!-
20 FEB 2022 AT 22:40
"अंजाम"
कभी मेरे बातों पर भी यकीन किया करो यारों
मैं बेवजह नहीं कहती,
तकलीफ़ों को देख कर कलम चलती हैं
ये आँखे बेवजह नहीं बहती....
दूर तलक देखने की आदत है,
शायद यही रुकावट है
बस यही गम है ,अंजाम का जितना सोचो उतना कम है....-