QUOTES ON #नरम

#नरम quotes

Trending | Latest
18 MAR 2017 AT 2:26

कहीं कोई फुटपाथ को बना कर बिछौना अपना चैन से सोता है,
कहीं अमीर का बच्चा नरम बिस्तर पर भी रात भर रोता है।।






-


23 NOV 2019 AT 18:33

मेरे शायरी से उनको भ्रम होने लगा है
कुछ ज्यादा उसका मुझपे करम होने लगा है
उसकी ये गर्ज देख के मुझको गुरूर है
और उसका लहजा बेहद नर्म होने लगा है

-


7 OCT 2020 AT 16:35

हाथ मिले हैं, तो कुछ कर्म कर,
पत्थर पर कठोर, फूलों पर नरम कर..
बदलती दुनिया में खुद को बदल दे,
अगर कोशिश भी ना कर सका, तो शर्म कर..
🙏😲🙏

-


28 APR 2021 AT 20:42

सख्त लौंडे बस नाम के सख्त होते है
असल जीवन में तो वे मोम की भांति है।

-



साफ दिल वाले व्यक्ति
कभी किसी से नफरत नहीं करते
अगर किसी ने उनको तकलीफ पहुंचा दी
तो बस वो उसको ख़ास से आम कर देते हैं

-


6 JUN 2021 AT 11:51

विश्वास कांच से भी नरम होता हैं
ये धोके से भी टूटता हैं

-


13 APR 2017 AT 1:40

लोग समझते है मेरा दिल पत्थर का बना है,
मैं समझती हूँ मेरा दिल कांच का बना है,
करीबी कहते हैं कि मेरा दिल फूलों से बना है..
पर हकीकत तो ये है-
पहले फूल सा नरम था
फिर काँच की तरह टूट कर बिखर गया
और आज पत्थर की तरह मजबूत है...


-


31 MAY 2021 AT 21:57

कभी सख़्त है,कभी नरम सी है
ये ज़िंदगी मेरे सनम सी है

कभी बोलती,कभी ख़ामोश सी
ये जिंदगी एक वहम सी है

कभी धूप में जलती रेत सी
ये जिंदगी बहुत बेरहम सी है

कभी अंधेरी राहों में उम्मीद सी
यें जिंदगी ख़ुदा के रहम सी है

कभी दूसरों को पैरों तले रौंदती
ये जिंदगी एक झूठे अहम सी है

कभी किसी की यादों में खोई सी
ये जिंदगी एक गहरे जख़्म सी है...
© abhishek trehan















-


18 JUN 2020 AT 19:29

मेरी दहलीज पर कदम रखो
सदा मेरी अपनी हमदम रहो
हर बात पर रवैया नरम रखो
जो दिलकश हो बस वही कहो

-


18 JAN 2018 AT 4:40

भगवान किस चीज से बनाया है, कभी नरम और कभी गर्म हो जाते हैं।

-