Abhishek Trehan   (Abhishek Trehan)
711 Followers · 53 Following

दरार है,दरार है
दरार सब जगह
मन में भी एक दरार है
और वो ही रोश्नी की वजह...
Joined 3 November 2019


दरार है,दरार है
दरार सब जगह
मन में भी एक दरार है
और वो ही रोश्नी की वजह...
Joined 3 November 2019
23 JUN AT 9:35

खड़े थे
तेरी राह में
कि तुम एक नज़र तो डाल दो

मगर आह
तेरी ये नज़र
कोई नज़र तो उतार दो...






-


11 MAY AT 21:44



सच कहूं तो जग रूठे

झूठ कहूं तो राम

मन बेचारा क्या करे

दोनों कठिन हैं काम...













-


8 MAY AT 11:51



सामने यार हो
और होश तेरे गुम नहीं
या तो वो यार नहीं
या फिर आशिक तुम नहीं...















-


21 MAR AT 12:11

बांहों में उनकी हमको
जबसे सहारे मिल गए
ख़्वाबों को
सिर उठाने के बहाने मिल गए...

-


20 MAR AT 13:06

कांच सा जिस्म
कहीं टूट न जाए
हुस्न की मल्लिका
तेरी गली चलने से डर लगता है

चलों कहीं
दूसरा मुकाम ढूंढते हैं
जहां सिर्फ जिस्म के सौदे हों
वो घर नहीं अब घर लगता है...

-


22 FEB AT 12:44




हवाएं बहुत जिद्दी हैं,हाल उलझाए बैठी हूँ
चलो आना तुम्हीं इस बार,दिल को समझाए बैठी हूँ

हाथ थामे रखना दुनिया में,बाहर भीड़ बहुत भारी है
तुम्हारी नज़र है मुझ पर,ये उम्मीद लगाए बैठी हूँ

दिन लिखने में चला गया,सोचने में रात बितानी है
सपनों में भी तुम आओगे,ये ख़्वाब सजाए बैठी हूँ

गहनों का मुझे शौक नहीं,तेरे अर्श की मैं दीवानी हूँ
जब चांद चढ़े तब आ जाना,बालों में गुलाब लगाए बैठी हूँ...
© trehan abhishek


















-


12 FEB AT 9:43

जिसके लफ़्ज़ों में
तुम्हें अपना अक्स मिले
बहुत मुश्किल है मेरे यार
ज़िंदगी में तुम्हें ऐसा शख्स मिले...

-


4 JAN AT 20:33

करते हो बेचैन मुझे
मेरा हाल पूछकर

नज़रें भी फेर लेते हो
पहले सवाल पूछकर...

-


28 DEC 2024 AT 20:28


झूठ
मांगे है गवाही
सच को
हकलाना पड़ेगा

तुम
बहुत सच बोलते हो
तुमको
पछताना पड़ेगा...






-


25 DEC 2024 AT 20:24

बस इतनी सी है
तेरी मेरी कहानी
तू आग सी जलती है
मैं राख़ सा उड़ता हूँ

न जाने
कैसी साजिश है
तू बादल सी बरसती है
मैं मोम सा पिघलता हूँ...

-


Fetching Abhishek Trehan Quotes