रिफ़ाक़त बनकर आते हैं कुछ लोग जिंदगी में
धीरे-धीरे फिर जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं !
चले जाते हैं छोड़कर फिर मौसम की तरह
यकीन ना करने का सबक जरूर दे जाते हैं !!-
दिया एक ही जगह जलाकर भी रोशनी हो सकती है
🌷🌿🌷🌿... read more
कितनी मिन्नतें करूं ख़ुदा
कुछ तो मुझे भी सुकून दो !
थक गई हूं इम्तहान देते देते
कभी तो अच्छा नतीजा दो !
तुमको पता है सबके हालात
कभी मुश्किलों से निजात दो !
रख दो अपनी रहमत का हाथ
कुछ तो मेरी तरफ भी नजर करो !!-
एक फैसला लेने भर की देरी होती है
जिंदगी किसी की नही...अपनी होती है !
बहुत चल लिए उनके साथ अब तक हम
उनकी मर्जी से ऊपर अब...मेरी मर्जी होती है !
किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता
किसी की शख्सियत में शामिल...जिद होती है !
गुरुर इतना भी ना करे इंसान अपने ऊपर
ख़ुदा की मर्जी के आगे...किसी की नहीं चलती है !!
-
झुककर शाखें कह रही थी मुझसे
उदास ना हो मुझे भी तो देखो !
मैं भी तो तन्हा और अकेली रह गयी हूँ
छोड़ गए पत्ते मुझे भी तो देखो !!-
ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए,
मेरे साथ क्या हो रहा हैं...,?
ये सोचने के बजाय,
मैं क्या कर रहा हूँ,
सोचना शुरू कर दीजिए…...!!
-
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी !
दोस्ती की खुमारी है हर बात में राजदारी है ,
दोस्तों के बिना तो हरदम अधूरी लगे जिंदगी !!
( सुप्रभात )
🙏🌹🌿💐🌿🌹🙏-
क्यों दिल में खला होने से घबराते हो
क्यों नहीं खुद को अपना दोस्त बनाते हो !
कोई साथ नहीं देगा जिंदगी भर यहां
इस बात को तुम क्यों हमेशा भूल जाते हो !
जितना करीब तुम खुद के बने रहते हो
उतना ही खुद को अच्छे से पहचान पाते हो !!
-
पड़ोस की बिल्ली से खूब म्याऊं म्याऊं करता है
मैं एक बार भी म्याऊं करूं तो मुंह फेर लेता है
😡😂😂-
शाम का गहरापन दिल
को मायूस कर जाता है
आती है रात तो यादों
का जखीरा करीब आ
जाता है-
उसके साथ को हमने अपने
जीने का मकसद समझा था
वो तो था एक मुसाफिर
कब एक जगह ठहरा था-