जिंदगी जीने की नयी शुरुआत है
प्रेम ही है जो एक इंसान को बदल सकता है
जिंदगी साथ मिलकर चलने का एक खूबसूरत एहसास है।❤-
एक बोझिल सी रात
जब बैचेनी के आलम मे
कटती है
तभी...दूर क्षितिज में
भोर का तारा
उभरता हुआ
दिखाई देता है
एक नयी सुबह
एक नया दिन-
चलो जिन्दगी फिर से बसाते हैं,
थोड़ा मुस्कुराते हैं,थोड़ा गुनगुनाते हैं,
उदासियो को ताक में रखकर,
हसीन लम्हो को जीना सीख जातें हैं,
माना तकलीफें बहुत है जिन्दगी में,
इन्ही के बीच खुशियाँ थोड़ी चुराते हैं,
बित गये जो मौसम गम के,
भुला कर उनको किस्से नये बनाते हैं,
चलो जिन्दगी फिर से बसाते हैं।-
कि भूलकर बीते को,
अब नयी शुरूआत कर;
बढ़ रही गर दूरियाँ तो,
मौन त्याग कुछ बात कर;
हाँ अब नयी शुरूआत कर,
कुछ बात कर कुछ बात कर...-
खुले आसमां में मन ने पंख फैलाकर उड़ना चाहा था
सपनों को स्वतंत्र देख मन प्रफुल्लित हुआ था
असल में बांधे रखा था न जाने डोर किस हाथ में थी
परिवार ? समाज ? या खुद के ?
जिसका जवाब शायद इंसान खुद ही था
क्यूंकि इंसान तब तक पराधीन है
जब तक खुद चाहे
उसने खुद बांध रखा है खुदको
जिस दिन उसूलों से स्वतंत्र हो गया
वो आजाद हो जाएगा-
खुदा का फैसला है तू सब्र कर बंदे.....
राह है मुश्किल पर हौसला मन में भर ले....
आत्मविश्वास पर चढी निराशा की धूल झटक दे....
फिर एक बार नये से शुरुआत तू कर ले.....-
चलो क्यूं ना हम-सब एक नया सोच के साथ शुरुआत करते है,,
जो बुरा किया उसे भूल जाते है,
ओर
जो अच्छा किया उसे याद करते है।।
🥀🌼😍💖
बदला उपर वाले ले लेंगे।।🙏❤️-
उन्होंने कहा कि चलो फिर से वास्ता शुरू करते हैं,
बातों का शिलशिला भी कुछ नया शुरू करते है।
शिलशिला शुरू भी हुआ थोड़े वक्त के लिए अब फिर,
कौन पहले पहल करे हम इसका इंतजार करते हैं।।-
नयी शुरुआत.......
कुछ नया है लेकिन खास है
तू दूर है लेकिन पास है,
कुछ ही ना सही लेकिन
कुछ की तो आस है,
शुरू से की शुरुआत है
आँखे बंद करूं तो दूर
खोलूं तो तू मेरे पास है,
अभी कूछ ही दिनो की तो बात है
कुछ नया है लेकिन खास है,
अब दूर जाओ या पास
डरने की क्या बात है,
दूर जाओगे तो दिमाग मे रहेंगे
पास रहोगे तो दिल मे रहेंगे,
अब इसमे बताने की क्या बात है?
मुझे प्यार हुआ है इसमे नया क्या है
लेकिन तुमसे हुआ यही तो खास बात है,
साॅस हो तुम,एहसास हो तुम
विश्वास ना करना ये सब फिल्मी बात है,
कसमे वादे सिर्फ तसल्ली की बात है
हकीकत हो तुम,यही तो खास बात है,
कुछ नया है लेकिन खास है
अब कुछ दूर नही सब पास है।
-