दुनिया में हर कोई गलत है,
और सही वो है जो कम गलत है।।-
सीखता रहूंगा।।🤲🤲🙏👣
Music lover..🎼🎶
Guitarist 🎸🎶
🎂🎂 5july🍫
read more
कभी कभी मन करता है हार जाए और छोड़ दे सब
उसी वक्त फिर ख्याल आता है की हारने के लिए तो ये सब शुरू नहीं किया था
तो जब तक जीतेंगे नही तब तक छोड़ेंगे नहीं..✍️🙏✌️-
होती है संघर्ष में जिंदगी
सत्य पे स्थिर रहना आसान नहीं होता
पर जब त्याग को समर्पित है जीवन
तो विपरीत परिस्थितियों का आभास नहीं होता।।-
देश में विकास की सुपरफास्ट ट्रेन ऐसे भी अटकी रहती है, जिसे लोग अपनी बेवकूफी की चैन खींच खींचकर रोक देते है।
विकास के ट्रेन की चैन ऐसी रखो जिसे कोई भी बार बार खींचकर विकास को ना रोक सके।।-
देश की जनता जाति देखकर वोट करती है, और फिर वह उसी नेता से विकास की उम्मीद भी करती है।
कैसा विकास चाहिए भाई जाति का विकास या देश या प्रदेश का विकास।।👊
🙏
वोट करेगा जाति देख के, विकास खोजेगा फिर नेता से।।🙏— % &-
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !-
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है जो मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ।
हैं कुछ उम्मीदें, सपने और कुछ महकती यादें,
जिंदगी जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ !-