QUOTES ON #नमो_नमो

#नमो_नमो quotes

Trending | Latest
23 MAY 2019 AT 20:55

नरेंद्र नाम ही नही पद भी है,
जो नरों में इंद्र है वह नरेंद्र है,
मोदी जी यह पद व नाम दोनों को चरितार्थ करते हैं।

-


27 JUL 2020 AT 12:57

है प्रभु मेरा जीवन मणिकर्णिका
में समाप्त हो जाये और
मेरे भसम से तेरा श्रृंगार हो
जाए

-


14 OCT 2019 AT 12:48

मोदी के कचरा बिनने वाली वीडियो का सब मजाक बना रहें है
चलो मान लिया वो publicity Stunt है

चाहे इसे शार्ट फिल्म मान लो।

लेकिन कम से कम लोगों को सन्देश तो है कि भाई अपने देश को साफ सुथरा रखें ।
नाइस ऐक्टिंग ऐण्ड फिल्म ।।

-


29 APR 2019 AT 11:11

वोट चाहे जिसको दो,
पर दिल सोच समझकर देना..
दिल किसी को दो या न दो,
पर वोट जरूर देना..!
🙏नमो-नमो🙏

-



लेकिन, किंतु और परंतु
भाग गये सब जीव और जंतु

घड़ी-घड़ी जो बोल रहे थे
जहर हवा में घोल रहे थे

खुद पे यूं इतराते थे
सबको चोर बताते थे

न माया थी न ममता थी
दुःख झेल रही तों जनता थी

सब ग्रहों का एक खेला था
ये राहु ..का झमेला था ...

समय बदला हैं सब बदलेगा
जो गिर गया वो भी सम्भलेगा

एक झोंका में सब उखड़ गया
तिनका तिनका वो बिखर गया

अब करनी पर पछतायेगा
जो भूखा हैं क्या खायेगा ...

ये बातें हैं कुछ उलझन हैं
ना पायल हैं ना छन-छन हैं

नये भारत की कुछ तस्वीर हैं
ये शराबी नहीं मुखबिर हैं .....


-



काल कें कपाट पर जो लिख गया वो डर हैं
नमो नमो जपते रहो महाकाल तों अमर हैं ....🚩

-



बदल रहा हैं देश हमारा
बदल रहा इतिहास हैं
एक तरफ सब चल पड़े हैं
मोदी में कुछ खास हैं.....

नमो ! नमो ! 🚩

-


5 AUG 2019 AT 19:42

जिस बात पर तुम बहस करने से भी कतराते थे ...
आज बिना किसी मलाल के उसने कमाल कर दिया ...
आर्टिकल 35 A का मुद्दा ही उसने सदन से बाहर कर दिया ..
वाह रे तूने जम्मू कश्मीर को आज सच मे स्वर्ग बना दिया ..

-


1 JUL 2020 AT 18:47

'चीनी' को एक 'चाय वाला' ही गर्म
पानी में डालकर
उबाल के पी सकता है!!
सबके बस की बात नहीं है।
#नमो_नमो🙏🏻

-


5 AUG 2019 AT 20:15

वतन का खुन है वतन के लिये ही बहेगा।
जो बोलेगा भारत माता के लिये कुछ भी गलत,
तो सबसे पहले सर उसका उसके शरीर पर नही रहेगा।।
दी है आजादी आज उन्हे कुछ उन्का भला ही सोचके,
बोला कौइ अब भी 35A के बारे मे,
तो जवाब उसको उसका बडे अच्छे से मिलेगा।।

-