किसी का दिल तो ना दुखाओ,
अगर उसने सब्र कर के रब पे छोड़ दिया तो कहर बन जाएगा तुम्हारे लिए....!!!🧿-
पत्थर नहीं हूँ मैं, मुझमे भी नमी है
दर्द बयाँ नहीं करता हूँ, बस इसी बात की कमी है...😊-
है सांवली-सी सूरत, बड़ी भोली है वो
नीले अम्बर-सी है, बड़ी सोहणी है वो...
हर अदा में है अदायगी, अनमोल है वो
हर लफ्ज़ में मधु-सा, मधुशाला है वो...
राधा-सी प्यारी, मीरा-सी दुलारी है वो
है "कान्हा" की दीवानी, रुक्मण-सी न्यारी है वो...
मेरी दोस्त है, रूह-सी रूहानी है वो
वो सांवली-सी सूरत, मेरी ज़िन्दगी की मधुर कहानी है वो....!!!💝😍-
रंग आंखों के लिए, बू है दिमाग के लिए,
फिर फूल को हाथ लगाने की ज़रूरत क्या है...?
सबको मालूम है बाहर की हवा कातिल है,
यूँही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है...?-
हो परेशान तुम,
ऐसा लगता है तुम्हारी बातों से...
सोए नहीं हो तुम भी,
लगता है कुच्छ रातों से...
गर है कोई परेशानी,
तो हिम्मत रख "सुनील"...
खुद ही लड़ना पड़ता है,
खुद के हालातों से...!!!!
-
कहाँ हो... कैसे हो...?
मिल जाए कोई इतना कहने को...
वीरान दिल को आबाद कर दे,
आ जाए कोई रहने को...
है सरोबर आँखे मेरी,
आँसू भी है बहने को...
कोई आए तो सही और सुने मेरी,
बहुत कुच्छ है कहने को...!!!-
तेरी चाहत की चादर में जो लिपटे थे अरमान मेरे,
सुना है किसी गैर के साथ मिलकर कुचल दिए तुमने....!!!-