QUOTES ON #दीपावली

#दीपावली quotes

Trending | Latest
14 NOV 2020 AT 14:31

शुभ दीपावली!

शेष अनुशीर्षक में

-



दीपक में रौशनी, रौशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार 

-


17 OCT 2017 AT 21:40

जला लेना पटाखें किसी ग़रीब से ख़रीद के,
सड़को पर आये दिन फूँके पुतले किसी का चूल्हा नहीं जलाते !!

-


7 NOV 2018 AT 1:47

आओ इस दिवाली,
कुम्हार की अमूल्य मेंहनत को घर का चिराग बनाकर सम्मान देते है
आओ इस दिवाली,
सरहद पर खड़े जवानों को उपहार संग अटूट हौसले का मनोबल देते है
आओ इस दिवाली,
धूप,पसीने से लड़कर अन्नदाता किसान को अधिशेष प्राप्ति की अग्रिम बधाई देते है
आओ इस दिवाली,
भूखे बच्चो को पटाखों के रुपयों से स्वादिष्ट भोजन संग पुस्तक देते है
आओ इस दिवाली
अपने स्वहित की कुंड में आहुति देकर जनहित उत्थान की पुकार देते है

-


7 NOV 2018 AT 7:53

अमावस की अंधियारी में,
दिया और बाती के मिलन से
बिखरती है रोशनी..
घरों में सजाई रंगोली में,
उमंग के भरे सारे रंगो से
मिलती मन को चांदनी..

दीपावली की शुभकामनाएं..🙏

-


7 NOV 2018 AT 6:30



दीपमालिका के पावन अवसर पर,
हे दयानिधे ! तेरा वन्दन।
मांँ लक्ष्मी ! तेरा अभिनन्दन ।
लक्ष्मी मांँ ! तेरा अभिनन्दन।।

दीप से दीप जले धरा पर,
ना रह जाए कोई कलुषित मन,
सृष्टि में करुणा, प्रेम, क्षमा वृष्टि से,
कर दो निर्मल, पावन जन जीवन।

दीपमालिका के पावन अवसर पर ,
हे विष्णुप्रिये ! तेरा वन्दन।
मांँ लक्ष्मी ! तेरा अभिनन्दन।
लक्ष्मी माँ! तेरा अभिनन्दन।।

🕉दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ🕉

- रेणु शर्मा

-



लिखने को तो मैं पत्थर की भी पीड़ा लिख दूं...
पर समझने के लिए तुम्हें परमेश्वर होना पड़ेगा..!

-


13 NOV 2020 AT 18:51

-


4 NOV 2021 AT 10:32

प्रज्वलित हो घर मे दिया,
अदम्य विश्वास का वास हो,
घर द्वार हो गणपति आपके,
अंदर माँ लक्ष्मी का वास हो,
बुराईयां सारी हटे सारे दुःख मिटे,
दरिद्रता का नाश हो,
रहे घर द्वार खुशियां आपके,
सर पर हमेशा धन कुबेर का हाथ हो,
करना रोशन उनका भी घर,
जिनके घर अंधकार का वास हो,
खुशियां जितनी भी मिले,
बांट लेना तुम साथ इस दीवाली,
हर दीवाली घर रोशन हो आपका,
ऐसा ईष्ट पित्रो का आशीर्वाद रहे।

शुभ दीपावली🙏😊

-


7 NOV 2018 AT 12:34

#Happy Diwali -drVats

सारी कायनात, धरती पे आज,
उतर आयी है इशारे से...
ये अंधेरा घना, है आसमान
दीये जलतें हैं सितारे से...

-