QUOTES ON #दिव्यांग

#दिव्यांग quotes

Trending | Latest
3 DEC 2021 AT 7:29

हम दिव्यांग है
कृपया अनुशीर्षक पढ़े. ...


अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

-



Paid Content

-


27 JUL 2021 AT 20:27

मैं विकलांग हूं इसलिए किसी का न सहारा हुआ 🥺🥺🥺

मां बाप का चमकता सितारा मैं दुनिया के हारा हुआ,
जितना ही कोर्शिक करु उतना ही बेसहारा हुआ,
स्पेशल बच्चा मैं सारे जग से दुत्कारा हुआ,
शिक्षा का अभिलाषी मैं लेकिन सामाजिक नीतियों मारा हुआ,
जितना ही आगे जाने का सोचा उतना ही समाज का पछाड़ा हुआ,
मैं विकलांग बच्चा हूं इसलिए किसी का ना सहारा हुआ,

कभी मानसिक तो कभी शाररिक रूप का बहाना हुआ,
किसी तरह पढ़ा तो सही लेकिन नौकरी का मारा हुआ,
कभी अध्यापक, कभी दोस्तो,तो कभी मुसाफिरों का चिराया हुआ,
आज मैं अपने दम पे खड़ा होने के काबिल हुआ,
लेकिन समाज में स्पेशल होने की वजह से मैं समाज से निकाला हुआ
मैं विकलांग बच्चा हूं इसलिए किसी का ना सहारा हुआ ।।।

-



एक दिव्यांग की अभिलाषा
कोई तो हो ऐसा
जो मेरे अंतस का शोर सुन मेरी खामोशियों को पढ़ सके
जो मेरे बेलफ़्ज एहसासों को समझ मुझसे बातें कर सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरी भरी-भरी सी आँखों के दर्द चुरा सके
जो मेरी मुस्कुराहट की वजह खुद को बना सके
कोई तो हो ऐसा
जो जिंदगी के रंगों से मेरी मुलाकात करा सके
जो मेरी जिस्म में नहीं रूह में समा सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरे ख्वाबों के बिखरे मोतीयों को ढ़ूंढ कर ला सके
जो तारे तोङ मेरी हथेली चमका सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरे लिए भी एक सपना सजा सके
जो मुझे निंदिया में लोरी सुना सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरे बेलगाम सपनों को दे सहारा मुझे उड़ना सिखा सके
जो लङखङाने से पहले ही मुझे सम्हलना सिखा सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरे माँथे पर बिंदिया सजा सके
जो मेरी हालत पर दया नहीं अपितु अपना प्रेम लुटा सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरे अँधियारी जीवन में उम्मीद की इक लौ जगा सके
जो बन कर ढाल मेरा अस्तित्व बचा सके
कोई तो हो ऐसा
जो विकलांगता की परिभाषा बदल सके
जो है अधिकार खुशियों का मुझे भी बता सके
कोई तो हो ऐसा
जो मेरा अधूरापन मिटा मुझे पूर्ण बना सके
जो मुझे महज़ एक मजबूरी नहीं अपनी इक्षा बना सके
कोई तो हो ऐसा...

-


2 DEC 2017 AT 20:09

माना तन से मैं दिव्यांग हूं,
अक्ल से तुम भी तो हो।
हमारे सोच में जो फासलें हैं,
वज़ह मेरे बुलंद हौंसले हैं।
लाचार नहीं मैं सक्षम हूं,
किसने कहा मैं तुमसे कम हूं।
अपनी दृढ़ता का सबूत हम भी दे आए हैं,
मेडल हमनें भी तो कई लाए हैं।
मज़ाक अगर तुम कभी हमारा उड़ाए होगे,
याद रखना जिंदगी में तुम भी कभी लड़खड़ाए होगे।
चाह हीं तो जिवन की सरिया हैं,
अंगें तो बस उन्हें पूरा करने की एक जरिया हैं।

-


14 MAR 2021 AT 9:38

जीवन के अंतिम इच्छाओं में
मैं चाहती हूँ,कि
मेरे मरने के बाद
जब मेरा अंतिम संस्कार हो,तो
मेरे शरीर को जलाने से पहले
निकाल ली जाएँ
मेरी आँखें
और कर दी जाएँ भेंट
उन्हें,जो वंचित हैं
इस रंगबिरंगी दुनिया देखने से
ताकि इस दुनिया में
मेरी आँखों के साथ-साथ
बची रहें
थोड़ी इंसानियत भी

-


3 DEC 2017 AT 1:02

कभी गिरोगे तो खुद उठ भी जाओगे,
कभी लड़खड़ाओगे तो खुद ही संभल भी जाओगे।
जब तुम थामोगे हौसलों का दामन तो,
एक दिन शिखर पर तुम भी चढ़ जाओगे।
लाखों विकलांगों के हौसलों पर तुम अपना परचम लाहराओगे।।

-



दिव्यांग हैं भले
पर हौंसले की कमी नहीं
शरीर ने साथ दिया नहीं
पर राह से हटी नहीं
कोई भी रोड़ा हो आगे
हर किसी का सामना किया मैंने
किसी के रोके रुके नहीं
कितनी कीर्तिमान स्थापित की मैंने
कितने बाधा को पार किया
माउन्टेन पर चढ़कर अरुणिमा ने
हौसले को नया उड़ान दिया
पदक जीत कर दीपा मलिक ने
देश के नाम को रौशन किया
हर किसी की मानसिकता थी
विकलांग लोग कुछ कर नहीं सकते
हर ऐसी मानसिकता का जवाब
हम सबने डटकर दिया
विकलांग कहो या दिव्यांग हमें
हम हौसले को यूँ ही परवाज देंगे
आज भी रौशन कर रहे हम नाम देश की
कल भी हम यही योगदान देंगे.....!!!!
Date:- 3 दिसंबर 2017©©

-


2 DEC 2017 AT 19:01

अब बच्चों की सोच दिव्यांग हो चली हैं
देख बुजुगों का हौसला जिंदगी चली हैं

-


3 DEC 2017 AT 21:49

जिंदगी में जीत पाने की कोशिशे इनकी
दिव्यांग होना नही कमी करेगा हिम्मत इनकी
मन के इरादे मजबूत इतने इनके
जो चाहते है वो मेहनत से ये जरूर पाते है

-