Shayar HR   (ShayaR HR)
1.8k Followers · 524 Following

read more
Joined 3 August 2017


read more
Joined 3 August 2017
21 HOURS AGO

आप भी छोड़कर चल दिए,
बाकी किसी से मोह कैसा ?

-


4 SEP AT 23:01

कई सवाल थे अपने इश्क़ में,
जवाब तुम से ही मिलते गए ।

-


1 SEP AT 23:34

डूबती नाव को किनारे कर जा,
ये नहर तुम भी कभी माँ बन जा ।

-


31 AUG AT 18:43

मेरे नाम के आगे तेरा नाम आने दो,
मुझें यूँही ही राधा-श्याम कहने दो ।

-


31 AUG AT 18:18

मेरी पसंद को चाय पसंद थी,
इसलिए हमें भी वो पसंद थी ।

-


31 AUG AT 0:46

नहरें किनारों से मिलती नहीं,
इन बातों का गिला करती नहीं ।

पूछो दर्द नाव का कभी तुम भी,
जो जमीन के ऊपर आती नहीं ।

-


30 AUG AT 23:46

उसको जानना था मुझे,
फिर आईने को देखा मैं ।

-


27 AUG AT 1:39

बिन बोले सब समझ जाती हो,
तुम यूँ इश्क़ समझा जाती हो ।

-


27 AUG AT 1:19

उसकी आँखों में झलकता हूँ,
मैं इश्क़ को इबादत समझा हूँ ।

-


24 AUG AT 22:37

मेरे ही हिस्से नही आई वो,
जिसे दुनिया वफ़ा कहती हैं ।

-


Fetching Shayar HR Quotes