QUOTES ON #दिलकीपुकार

#दिलकीपुकार quotes

Trending | Latest
17 JUL 2018 AT 12:28

इश्क़ तो इश्क़ है,
इश्क़ हो जाता है ,

खबर लगती नही,
दिल खो जाता है....!!!!

♥️संतोष गुड़िया♥️

-


14 JUL 2018 AT 17:22

मोहब्बत है के नफरत,कोई इतना तो समझाऐ,,
"यारा"
कभी मैं दिल से लड़ती हूँ , कभी दिल मुझसे लड़ता है..!!!!!

🍁संतोष गुड़िया🍁

-


5 MAR 2019 AT 18:15

मत पूछ मेरा हाल,
कि अब हाल-ए-दिल बयाँ नहीं होता..!

-


4 MAY 2018 AT 9:10

दिल हज़ार बार बोले,हज़ार बार चीखे,
हज़ार बार चिल्लाये,उसे चिल्लाने दीजिये,

जो आपका नही हो सकता,
उसे जाने दीजिए...!!

-


29 OCT 2023 AT 21:54

अंदर चीख पुकार मची है,
कांटे में जैसे कोई मछली फंसी है।
मानो पैरों तले से धरती धंसी है,
गायब हो गयी अपनी हंसी है।
के अंदर चीख पुकार मची है,
अंदर चीख पुकार मची है।

-


2 APR 2018 AT 11:17

हुक्म है उसका की , जहान पे उसकी ही हुक्मरानी चलेंगी
कह दो उसे की ए ' दिल' है मेरा , कोई सत्ता का गलियारा नहीं , जहाँ हर किसी की दावेदारी चलेंगी

-


24 MAR 2019 AT 9:16

लौटने के लिए जाना है मुझे
उस पार तो गया इस पार आना है मुझे
तेरे दिल से गया ही कब था
की दिल का दरवाज़ा खटखटाना है मुझे

-


13 AUG 2021 AT 19:34

निहारती है आँख
पुकारता है दिल
अकेले मे कभी
तु हमे आके मिल
हमारे दर्द मे
तु भी हो जा शामिल
निहारती है आँख
पुकारता है दिल

-


18 NOV 2019 AT 23:41

#दिलकीपुकार
मज़हब एक जड़..
भरी सी आवाज़ में मैनें कहा "खुदा हाफ़िज़"
अपने आंसुओं को गाल से अलग करते हुए उसने हल्के आवाज़ में कहा,"शब्बा खै़र"।
और बस आखरी बार बिना कोई मुस्कान के वह चल दी।

शायद दर्द का एहसास ही असल दर्द से भारी लग रहा था।
अलग होना बस दो लोगो की जुदाई नहीं ,जो खयाल मिल रहे थे उनका अलग होना ,जो बाते बन रही थी उनका बिछड़ जाना ,जो रिश्ते पनप रहे थे उनका टूट जाना था।
इसी तरह मज़हब के इस शब्द ने दिल की आवाज़ को दबा कर रख दिया।
"खुदा हाफ़िज़" बस एक आम लफ्ज़ बन कर रह गया...

-


8 SEP 2018 AT 7:22

रहने का हक सिर्फ तुझे ही हैं....
तो कर दे कोई करामात....ऐ खुदा!
मेरी मर्जी को अपनी रजा बना दे।।

-