Paid Content
-
तेरी यादें यूँ सता जाती है....
खामोश भी रहूँ तो रुला जाती है......
अकेली राहों में बुला जाते है......
फिर यूँ तड़पा जाते है......-
अपने दर्द को दिल में सजाए रहता हूँ
तेरी बातो को याद करके
हर पल रोया करता हूँ-
आ गया अब
तेरे बिना मुस्कुराना आ गया अब
कह कर खुद को बहलाना हुआ
अपने दिल को तड़पाना हुआ
सच तो ये है
तेरे बिना दुनिया में रखा क्या है
तुमसे जुदा होकर जीना पड़े
इससे बड़ी सजा क्या है-
मछली सा मोह समेटे
मगरूर थी समंदर में
तड़पना लाज़मी था
एक कतरे के लिए . ....
अनुशीर्षक में जारी ............
-
Kabhi kisi se baat karne ke liye,
itna bhi mat tadapna....
Ki saamne wala banda,
tumhe gira hua,
samajh kar chala jaye.....-
इश्क उनको भी था
इश्क हमको भी था
उनको बताना नहीं आया
हमको जताना नहीं आया
रिश्ता चाहते थे हम दोनों
करीब का लेकिन,
उनको पाना नहीं आया
हमको कहना नहीं आया
अब रहतें हैं दर्द की
अलग अलग गलियों में
आज भी दोनों तड़पते हैं
क्योंकि उनको खोना नहीं आया
हमको जुदा होना नहीं आया-
ज़िंदगी मे लोगो को इस
कदर रोते हुए देखा है,
छोटी सी चीज़ के लिए मैंने
लोगों को तड़पते हुए देखा है,
तुम कभी किसी से इतना प्यार
मत करो कि भूला न सको,
क्योकि मैने प्यार में लोगों
को मरते हुए देखा है.......-
चलती हवाएं ये एहसास कराती हैं,
कोई तो हैं जो मुझे अपने पास बुलाती है,
मिलती भी नहीं, बिछड़ती भी नहीं,
कभी जो भूलता हूँ तुझे,
तेरी यादें है जो मुझे तड़पाती हैं,
आज भी दिल मेरा देता है गवाही मुझे,
तू है मेरी, मैं हूँ तेरा
हर धड़कन मुझे बताती हैं,
चाहे कितना भी दूर चला जाऊँ,
तू हर कदम में मेरा साथ निभाती हैं,
-
इश्क़ पर लिख जाना उतना ही मुश्किल है 'जाना'
जितना नदी पर पानी की तूलिका से लिख जाना
इश्क़ लिखने के लिए करना होता है बेपनाह इश्क़
इश्क़ करने के लिए बहाने होते हैं बेहिसाब अश्क़
अश्क़ बहाने से पहले होता मेहबूब के लिए तड़पना
तड़पने के साथ ही कर देना होता है ख़ुद को फ़ना-