जाति-धर्म
सुंदरता का पैमाना रंग नही होता
यदि होता तो साँवला कन्हैया
यशोदा का नंदलाला
सौंदर्य का पर्याय न होता है।
ईश्वर भी यदि जात-पात
में रखता विश्वास
तो ग्वालो का सखा न होता
न खाता वो शबरी के झूठे बैर
न ही केवट को गले लगाता
और अगर ईश्वर भी तुझमें
और मुझ में करता भेद
तो दोनो को एक सा नही बनाता
एक का रक्त होता भगवा,
दुसरे का हरा बनाता ,
ये जात- पात, रूप-रंग
का रह जाता कोई अर्थ नहीं
तेरा भी अंत वही
मेरा भी अंत वही..!!-
It's mehh Miss Vyas
ब्राह्मण📿
Encounter me 10Dec🎂
A girl is trying to follo... read more
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है
नज़र उठाओ ,
सामने दुनिया खड़ी है,
अपनी मुस्कुराहट को होठों से
न जाने दो,
क्योकि आपकी मुस्कुराह के पीछे
दुनिया पड़ी है..!!
-
क्यो ? इतनी जल्दी साथ छोड़ देते है वो लोग,
जो दिल के करीब होते है..!!-
हस्ती हुई ज़िन्दगी को नर्क बना देते है,
वो अपने ही होते है जो हमसे दूर जाकर
हमारी ज़िन्दगी बदल देते है...!!— % &-
इस चाहत को कभी मैं भुला न पाऊँगी,
बेहद प्यार करती हूँ लेकिन कभी जता न पाऊँगी...!!🙈🙈😁— % &-
आसान नही होता ज़िन्दगी,
को हस कर जीना,
बहुत सारे नकाब पहनने पड़ते है
लोगो को हसता हुआ चेहरा दिखाने के लिए...!!— % &-
मेरी मसरूफियत के हर लम्हे में शामिल है तुम्हारी यादें....ज़रा सोचो मेरी फुरसतो का आलम क्या होगा....😅🙈🙈— % &
-
We can't upload luck,
we can't download time,
Google can't give all
answers of life
So, just login to reality
& like the status of ur life.....!!— % &-
दोस्ती इंसान की ज़रूरत है,
दिलों पर प्यार की हुकुमत है,
आपके प्यार से वजह से जिंदा है,
वरना ख़ुदा को भी हमारी ज़रूरत है....!!— % &-
दु:ख हमे भी होता है लेकिन हम जताते नही,
आसुँ हमे भी आते है लेकिन हम बताते नही,
न जाने क्यों तूम हमे इतना कठोर समझते हो,
की हमे किसी ओर की भवनाओं की कदर नहीं....!!
-