QUOTES ON #तुम्हारा

#तुम्हारा quotes

Trending | Latest
13 JUN 2020 AT 7:06

मेरा क़िस्सा सुन लिया तो ग़मज़दा होने लगोगे,
मैं तुम्हारा कुछ नहीं हू फिर भी तुम रोने लगोगे....

-


16 MAY 2019 AT 20:56

अस्तित्व मेरा या तुम्हारा...
कब मिट जाए क्या पता...??
वक्त के पहियों तले...
कब कौन कुचल जाए क्या पता...??

-


10 FEB 2018 AT 20:48

तुम्हारी दुनियां में
अब एक ही सितारा होगा ,
जो मेरा था कभी
वो अब तुम्हारा होगा |

पलकें झपकेंगी तुम्हारी
मेरी यादों में ,
उन आंसुओं पर हक
सिर्फ़ तुम्हारा होगा |

चुराई थी कुछ खुशियां
मैंने तुमसे जिस किनारे से ,
उस किनारे का सहारा
अब तुम्हारा होगा |

Sahani Baleshwar

-


4 JUL 2019 AT 23:24

शायद वो तुम्हारा था ही नही
जो तुम्हारे प्यार का रंग भूल कर
दुनिया के रंगों में रंग गया।।
जो अपनो को भूला कर
गैरो के संग मिल गया।।
जो कभी दो कदम भी ना
संग तुम्हारे चल पाया ।।
वो तुम्हारा था ही नही
जो तुम्हारा हो ना पाया।।



-


19 SEP 2020 AT 13:54

तुम नहीं चाहते हो नाम हो तुम्हारा
सबसे अलग एक काम हो तुम्हारा

उसके लिए बस ज़रा सी मेहनत है
फिर सुबह से लेकर शाम हो तुम्हारा

कुछ किया करो एक हुनर सीख लो
देखना हर जगह बस दाम हो तुम्हारा

सब्र का फल बहुत मीठा होता है सुनो
करके देखो हर मीठा आम हो तुम्हारा

मज़हबी रंजिशों से क्या मिलेगा 'आरिफ़'
मानो तभी अल्लाह और राम हो तुम्हारा

-


17 FEB 2020 AT 16:46

तक़दीर के फ़ैसले में तुम्हारा नाम लिखा
जिंदगी की राह के हर मोड़ पर तुम्हारा
नाम लिखा और
मेरी किस्मत के हर पन्ने पर भी
जब तुम्हारा ही नाम लिखा
तो इसमे तेरा क्या कुसूर
और मेरा क्या कुसूर
खुदा के फैसले पर किसी का बस नही
कर लो चाहे लाख कोशिशें मगर जो
खुदा को मंजूर हो होता है वही
फिर इसमे तेरा क्या कुसूर
और मेरा क्या कुसूर


-


2 AUG 2019 AT 12:02

अपना लिखा भी भूल जाती हुँ
तुम्हारा कहा सब याद रहता है !

-


5 JUL 2023 AT 22:11

रहस्यमई, सम्मोहक, जादुई सा है तुम्हारा प्रेम
कभी खुलकर, कभी सौ परदो के पीछे नजर आता है
तुम्हारा प्रेम

व्याख्यायित करने की कोशिश में
भाप की बूंद सा वाष्पित हो ,ओझल सा हो जाता है
तुम्हारा प्रेम

देशनिकाला सी लगती है ,ये दुनियां जब मुझ को
काया से जुदा ,रूहों को आकाशीय विचरण करवाता है
तुम्हारा प्रेम

तुम्हारे स्पर्श की छुअन ,मेरे सजल नयन की प्रतीक्षा को
रोज नए जीवनरक्षक अनश्वर प्रेम का उद्भव कराता है
तुम्हारा प्रेम

बेमौसम में मन के द्वारे सुगन्धित प्रसून है बिखेरता
पतझड़ के मौसम में सावन का अहसास कराता है
तुम्हारा प्रेम

रात की सर्द ठंडी हवाओं में रुई के नर्म फ़ाहे हो जैसे
लहरों में कड़कती बिजली की तरंग ,रोमांचित सा है
तुम्हारा प्रेम

मिश्रित स्वाद, गंध,रंग आसुत , किण्वित पेय सा
अलौकिक ,नशीली, झलकती, बहकाती मदिरा सा है
तुम्हारा प्रेम

वृक्ष हीन भूमि जैसे बन पिपासु चूमती है बसंत को
चुंबकीय आकर्षण सा ,दिलकश,चित्ताकर्षक सा है
तुम्हारा प्रेम

-


30 NOV 2020 AT 22:08

निगाहों निगाहों इशारा कर लिया
हमारा दुखी दिल तुम्हारा कर लिया

शिकायत हमारी कभी की ख़त्म अब
मोहब्बत को हमने दोबारा कर लिया

वफ़ा भी मुसीबत समझती है मुझे
वफ़ाई से जबसे किनारा कर लिया

चमकना नहीं है किसी के प्यार में
दुखों को ही मैंने सितारा कर लिया

न 'आरिफ़' की होगी मोहब्बत दोस्तों
कि 'आरिफ़' ने ख़ुद को बेचारा कर लिया

-


23 FEB 2018 AT 21:00

सारे सपने बिखर गये
जाने क्या खता हो गयी

-