कशिश ❣️   (Kashish🥀)
861 Followers · 313 Following

🕊🕊💫❤️
Joined 7 March 2023


🕊🕊💫❤️
Joined 7 March 2023
31 JUL AT 19:07

आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको
प्यारे-प्यारे ख़्वाब मुबारक हो आपको...😊💐
जिंदगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको...🎂🍫

-


31 JUL AT 18:03

मिलें तो इस तरह की फिर कभी जुदा न होंगे
मगर तकदीर को कहां ये मंजूर था,
होना तो पड़ेगा तुमसे जुदा
मगर इस दिल को कहां ये मंजूर था.......

-


24 JUL AT 11:20

हर मुश्किल आसान हो
हर पल में खुशियाँ हो...😄
हर दिन आपका खूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो...💐
हर दिन मेरी यही दुआ हो
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो...🎂

-


20 JUL AT 13:23

दिल से ये दुआ करते हैं
आपका हर दिन खुशियों से भरा रहे
सिर्फ इस साल ही नहीं
आने वाला हर साल आपका जन्मदिन
उत्साह और उमंग से भरा रहे...😊🎂

-


15 JUL AT 22:04

नींद मेरी खफा है
एक तेरे न आने से...🙃

-


14 JUL AT 12:06

अच्छा लगता है मुझे
तुम्हें यूँ ही सुनते जाना,
डूब कर आँखों में तुम्हारी
तुम्हारें ही ख़्वाब बुनते जाना...🤎

-


2 JUL AT 17:05

औरत बिक जाती है.......

-


30 JUN AT 18:26

दिल की किताब से तुम्हारा एक लफ्ज़ चुरा बैठे
ख्वाबों में अक्सर तुम्हारा...चेहरा बसा बैठें
मोहब्बत का हमें शौक नहीं था,
बस तुम्हारी एक...मुस्कान के खातिर
अपना दिल कुर्बान कर बैठे...

-


25 JUN AT 17:30

— % &❤️🫶— % & — % &

-


24 JUN AT 19:40

-


Fetching कशिश ❣️ Quotes