QUOTES ON #तन्हाइयों

#तन्हाइयों quotes

Trending | Latest
26 OCT 2021 AT 10:21

रचना का सार मंच का
हार्दिक आभार।🙏✨🌷

-


31 JUL 2022 AT 10:58

दिल तन्हाइयों के शोर में भाव-विभोर हो जाता है ,
भिगती हुई पलकों मे, धुलती हुई यादों में,
मन कठोर बनने को मज़बूर हो जाता है ।

-


27 MAR 2021 AT 0:01

इस खा़नाबदोशी को ठिकाना मिल गया
गुमसुम सी तन्हाई को गुनगुनाने का बहाना मिल गया।।

-


1 NOV 2018 AT 2:49

तेरी मौजूदगी का असर कुछ यूं महसूस किया हमने,
तन्हाइयों का सफर तेरी यादों के साथ तय किया हमने !

-


10 NOV 2018 AT 1:02

खामोश रह कर भी हँसना सिख लिया ।
तन्हाईयों से मोहब्बत करना सिख लिया हमने ।।
दर्द को मुस्कुरा कर सहना भी सिख लिया ।
काटों को मखमल बना जीना भी सिख लिया हमने ।।

-


2 JAN 2018 AT 21:29

कुछ इस तरह से वो मुझे छू गया,
कि अब खुद मैं अपनी तन्हाइयों से अनजान हो गयी।

-


2 NOV 2023 AT 19:00

तन्हाइयों में हम तुम्हें याद कर लिया करते हैं
तेरी तस्वीर देख कर हम मुस्कुरा लिया करते हैं

तेरे रूबरू दीदार का प्यासा हूॅं
प्यास बुझा जा एक बार दीदार करा जा

-


6 SEP 2018 AT 13:15

तन्हाइयों का दौर यूं चला इस शहर में,
कलम भी थक गई दर्द बयां करते-करते....

-


24 FEB 2018 AT 11:05

तन्हाइयों का बसेरा था कभी इस दिल में
जब से आए हो चहल-पहल रहने लगी है...

-


14 AUG 2018 AT 16:15

खामोशियों में भी जुबां होती है,
हमने देखा है तन्हाइयों को बातें करते हुए....

-