QUOTES ON #टूटते

#टूटते quotes

Trending | Latest
22 FEB 2019 AT 22:48

क़ुर्बतों में भी फासलों की झलक देखी है,
देखा है मुस्कुराती पलकों को टूटते अक्सर !

-


28 JAN 2019 AT 14:39

तेरी आवारगी में भी वजह खुद को पाते हैं,
देखते हैं हर रोज तुझमें खुद को टूटते हुए !

-


16 JAN 2021 AT 13:43

जब इंसान अपने सपनों को टूटता
अपनी आँखों के सामने देखता है
इतना बेबस हो जाता है कुछ कर नहीं पाता है
अपने दर्द के घूँट को अंदर ही अंदर पीता है
जब मिला कर न चल पाता सबके कदमों से कदम
खुद ही कदम पीछे कर लेता है
बाहर से चट्टान जैसा स्वयं को सख्त दिखाता है
भीतर ही भीतर टूटकर कितने टुकड़ों में बिखर जाता है
टूटने की आवाज़ स्वयं ही सुनकर
आगे बढ़ने की कोशिश करता है
अपने टूटे सपनों की अर्थी अपने कंधों पर लेकर मुसकुराता खिलखिलाता सबसे मिलने जाता है
ईश्वर भी हो गया अचंभित
मैंने तुझे किस मिट्टी से बनाया है


-


6 JUN 2017 AT 2:10

टूटते-बनते-बदलते रिश्तों की बात कैसे करूँ
ठहराव का आदी हूँ, बदलाव की बात कैसे करूँ

- साकेत गर्ग

-


7 AUG 2021 AT 20:59

न रह जाए द्वंद कोई ,न रह जाए उम्मीद कोई, हम सब ऐसे हो जाए , इक दूजे में खो जाए, हम सब ऐसे हो जाए

-


1 JUL 2020 AT 23:38

टूटते देखा था कभी स्पनों को
आज टूटते देखा है इसे पूरा करने के लिए अपनी को
लोग सपनों के लिए अपनों से दूर हो जाते है
और यहां अपने उनके खुशी के लिए मजबूर हो जाते हैं
ये वक़्त की बात है या समझ की बात है
लेकिन लोग आज की जज़्बात से हैरान है।

-


5 MAR 2019 AT 17:27

# टूटते सपने #

टूटते सपने ने हमको ये सिखाया है

दूर ही सही, पर कोई हमसाया है

-


18 AUG 2018 AT 0:34

कांच और दिल
टूटते हैं तो
हथियार बन जाते हैं

-


11 OCT 2017 AT 0:32

हजार सपने देखे मैंने,रूठ गए,टूट गए सब,
बेबफा निकले सारे, नींदों में जा बसे सब,
हम थे मारे चितवन के तुम्हारे, क्या-क्या सपने चेतन मन ने थे संँवारे,ठिठक गए सब अवचेतन मन में हमारे,खुली आंखों ने जो भ्रम थे पाले, भ्रमित कर गए वो हमें सारे, सपने जो हमने तुझ पर थे वारे, याद नहीं कब हो गये बेसहारे,देखे जो हम संग सपने तुम्हारे, भूले-बिसरे नहीं आते कभी मेरे द्वारे,साँसों में रम गए जो कुछ पल, यादों के बर्फ में जम गये सब, सपने जितने देखें मैंने कल्पनाओं में थम कर रह गये सारे,हजार सपने देखे मैंने रूठ गए , टूट गए सब ।।

-


18 JUL 2021 AT 7:42

जीवन मंथन
********
(अनुशीर्षक में पढ़ें 👇)

-