Ranjana Dubey   (Ranjana Dubey)
1.8k Followers · 1.7k Following

ranjanadubey100@gmail.com
Joined 29 December 2020


ranjanadubey100@gmail.com
Joined 29 December 2020
2 FEB AT 4:48

जब नींद नहीं आती है कुछ लिखने बैठ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में सुनते रहते हैं गैरों की
पर जब नींद नहीं आती है खुद को सुनने बैठ जाते हैं
ऊपर से खामोश अंदर बहुत शोर है
समझ नहीं आता यह मैं हूं या कोई और है
जिन बातों को दिन भुला देती है रात उसे कुरेदकर याद
दिलाती है
बस यूँ ही अपने दर्द को दिल में छुपा लेते हैं
पर जब नींद नहीं आती है दर्द को को लिए सिरहाने रोते हैं

-


2 FEB AT 4:40

तुम साथ हो तो हर मंजर सुंदर नज़र आता है
बहार कैसे ना आए हम तक हमें तो कांटों में भी फूल नज़र आता है
बस तुम साथ हो तो हर अंधेरे में भी नूर नज़र आता है
लोग कहते हैं कि किरदार हमारे बदले से लगते हैं
तुम साथ हो तो हममें गुरुर नज़र आता है

-


17 SEP 2024 AT 21:49

मन ही मन की जाने है मन से मन की प्रीत
जग को सुना कर क्या होगा जग बैरी मन मीत

-


17 SEP 2024 AT 21:33

मन ही मन की जाने है मन से मन की प्रीत
जग को सुना कर क्या होगा जग बैरी मन मीत

-


17 SEP 2024 AT 21:24

तेरी मोहब्बत ने ही हसीन बना रखा है
वरना सँवरते तो हम पहले भी थे

-


17 SEP 2024 AT 21:21

पस-ए-पर्दा का होना ही धड़कनों को बढाए रखा है
वरना बेपर्दा होकर घूमने वालों को देखता भी कौन है

-


20 MAY 2024 AT 14:25

सोचता हूँ फूल फूल के हाथों में कितने अच्छे लगते हैं डाल से टूटकर फूल ऐसे मुस्कुराता है जैसे अपनों को पाकर मुस्कुराता है कोई

-


20 MAY 2024 AT 13:32

आवाज ख़्वाबों की सुनता नहीं है कोई
ये बसते है आँखों में इसे कहाँ पढ़ पाता है कोई
बंद आँखों में ही बनते हैं ख़्वाब
और खुली आँखों में सब मिट जाते हैं
इसलिए दिल नहीं करता आँखों को खोलने का
बंद आँखों में ही सही ख़्वाब मुक़म्मल तो होता है कोई

-


17 MAY 2024 AT 14:29

हैं बहुत खूबसूरत आप हैरान हूँ आपको देखकर
खुदा के करिश्मे का गवाह बन गया हूँ

-


17 MAY 2024 AT 9:24

ख़ूबसूरती के क़सीदे सुनकर खुश हो रहे हैं जो
शायद जानते नहीं
तारीफ के पुल के नीचे मतलब की नदी बहती है

-


Fetching Ranjana Dubey Quotes