तस्बीर को तेरी देख देख मुस्कुराया करता हूं।
जितना तुझे देखता हूँ ,उतना ही तेरा हो जाया करता हूं।-
दोस्तों आपसे गुज़ारिश है अगर आपको मेरा लेखन पसंद आता है तो अपनी प्रतिक्रिय... read more
अभी अभी इश्क़ का नया फ़रमान निकला है।
पुरानी किताबों में मेहबूबा का नाम निकला है।-
Chand ki khubsurti ki tauseef
tum kya krte ho.
Jise Mayne na maloom ho aur adhuri aur puri ke khushboo ke.-
No one knows your pain better than you.
No one knows your struggle better than you.
No one knows your strength better than you.
Don't let the people influence you.or make joke of your emotions by telling them how you are .
Because you're the creator and destroyer of your dreams.-
वक्त बदलता है , हालात बदल जाते है।
कुछ अपने ,कुछ पराए ख़ास हो जाते है।
तुम मत डरो हालातों से लड़ने में,
कुछ दिन की बात है, ये भी बदल जायेंगे।
-
हमें तो खामो खां ,
बदनाम किया जा रहा है पूरे शहर में।
कत्ल का इल्ज़ाम ,
हुक्मरानों के सिर होना चाहिए।
-
जब दूर रहकर भी लगे वो तुम्हारे पास है।
भाइयों , बहिनों यही सच्चे प्यार का एहसास है।
सवार लेना इन लम्हों को , यही तो सबसे खास है।
मिलना बिछड़ना लगा रहेगा ,
प्यार हो गर सच्चा तो पूरी दुनियां पास है।-
दूजे के दुःख देख के जो मानुस खुश होय।
जब ख़ुद दुःख में पड़े तो फिर काहे रोए।
जो साथी दुःख में रहे वो सच्चा साथी होय।-