इन नज़रों के सफ़्हों पे जो लिखा गया,
वो दिल से दिल तक बेइख़्तियार पहुँचा गया।
बिना अल्फ़ाज़ ही बयां हो गए जज़्बात सारे,
तेरी आँखों का हर शेर रूह को छूता गया।।-
पर तेरी सोच से परे हूँ मैं...
थक सा गया हूँ मैं किस्तों में जीते-जीते,
मर नहीं पाता घूँट ज़हर के पीते-पीते।।
अपनों के दिए ज़ख़्म भी तो बन गए नासूर
थक गया हूँ मैं इन ज़ख़्मों को सीते-सीते।।
हर चेहरे पे चढ़ा हुआ है नक़ाब झूठ का
थक गया हूँ हर चेहरे को पढ़ते-पढ़ते।।
मुझ पर ही इल्ज़ाम लगा कर तोड़ा सबने,
थक गया हूँ सच्चाई से जीते-जीते।।
दुआ भी अब असर नहीं करती है "अनुराग",
थक गया हूँ मैं सजदों में झुकते झुकते।-
अल सुबह थके कदमों से निकला था,
चलते-चलते एक पत्थर पर जा ठहरा
झरने की कल-कल, हवा की सरगम,
चारों ओर बिखरी प्रकृति की मुस्कान...
उस पल लगा —
थकान कहीं खो गई,
परेशानियाँ बह गईं,
विचारों का द्वंद्व भी मौन हो गया।
बचा तो बस मैं...
और मन की शांति,
जैसे पूरी दुनिया इसी
पल में समा गई हो।-
काँच की दीवार
काँच की दीवार में एक छोटी सी दरार थी…
लेकिन अब उसमें से रोशनी आने लगी थी।
पूरी कहानी अनुशीर्षक में...-
चुपके से बैठा है कोई
भीड़ में भी एकांत सा,
शब्द नहीं, फिर भी बोलता है
आँखों में खामोशी लिए शांत सा।-
दिन की थकन और टूटे सपनों
की आरामगाह है रात,
जब हर शोर थम जाए,
और दिल की आवाज़ सुनाई दे साफ।
चाँदनी ओढ़े कुछ खामोश लम्हें,
जिनमें छिपे होते हैं कई अनकहे ग़म,
तकिए पर ठहरी ख्यालों के धागे,
बुनते हैं ख्वाबों का मूक आलम।
हर टिमटिमाता तारा गवाह बनता है,
किसी दिल के अधूरे अरमानों का,
और नींद की गलियों में कहीं
मुलाक़ात होती है पुराने फसानों से।
रात सिखा देती है मुस्कुराना भी,
आँसुओं के बाद जब थक जाए रूह,
उजाले से पहले की ये तन्हा घड़ी,
थमा जाती है दिल में सहर की नमी।-
"सब ठीक है..."
ये महज़ जवाब नहीं होता,
ये एक पर्दा होता है —
जिसके पीछे हम रोज़
थोड़ा और खुद से दूर हो जाते हैं।-
वहीं रह जाते हैं हम,
जहाँ अपने छूट जाते हैं।
वक़्त तो चलता है आगे,
हम पीछे छूट जाते हैं...
वहीं रह जाते हैं हम,
जहाँ सपने टूट जाते हैं।
चलती रहती है दुनिया,
हम ख़ुद से रूठ जाते हैं...-
मेरे हर एक शब्द में,
हर एक ख़ामोशी में,
आपकी यादें बसती हैं।
आपका अनुशासन, संयम और
आपकी सीख हर कदम पर साथ चलती है।
आपका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
आपको श्रद्धांजलि पापा
सादर नमन...🙏-