वो 'मुझें कुछ ऐसे 'पागल ' बनाती है,
मेरी नज़रों से नज़र मिलाकर के
अपनी 'झुमकों ' की तारीफ़ करवातीं हैं...!!-
1 NOV 2020 AT 22:52
17 SEP 2020 AT 10:31
बाल भी खुले थे उसके, काजल भी लगा रखा था।
उसके झुमके ने तो, अलग ही उधम मचा रखा था।-
19 AUG 2018 AT 20:33
मुसीबत है जो तेरा ये झुमका गालों पे झूल गया
कहने आया था मैं दिल की बात और भूल गया।-
17 AUG 2020 AT 16:20
तुम्हे हथियार रखने की, जरूरत नहीं प्रिय,
तुम नज़रों से अपनी, क़त्ले-आम मचा देती हो.-
16 NOV 2021 AT 12:16
हमारी पहली मुलाकात पे मिलने को
वो कुछ ऐसे सज-सवर के आई थी..
कानों में झुमका,आंखों में काजल और
'काली सी साड़ी ' पहन के आई थी...!!-
9 JUN 2019 AT 11:14
सुना है तेरे मोहल्ले के मजनू फिर से घायल पड़े हैं,
तुम आज घर से झुमका पहन के निकलीं हो क्या?-
22 FEB 2021 AT 13:29
तलब...अदरक वाली चाय की हो
या झुमके वाली के इश्क़ की
एक बार जिसे लग गयी तो
छुड़ाना मुश्किल है...😜-