मसला तो सब सुकून का है जनाब,
नही तो यहाँ कौन किसी को परेशान करना चाहता हैं...!!-
तेरी मोहब्बत के खुश्बू में,
तुम 'टाइटैनिक' सी डूब जाओ... read more
हमारी बातें नहीं हो पाती है तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो फिर भी तुमसे बेइंतहा करता हूँ...!!-
भेज रहा हूँ तुम्हे' हमारे 'चैट' पुराने,
कभी हम क्या थे तुम खुद ही देख लेना...!!-
सुलझा दुं मैं तुम्हारी सारी उलझने,
लेकिन पहले अपनी ज़ुल्फों को तो सुलझानें दो...!!💕-
अब नींद भी आती है..
तो भी सोने का मन नही करता,
उ रात भर जग कर..
उसका इंतजार करना अच्छा लगता है...!!-
तुम इसी तरह 'हाँ या ना' में उलझी रहना ,
मैं ऐसे ही' तुम्हारा इंतजार' करता रहूँगा...!!-
नटखट है नादान है
करती वो मुझको हमेशा परेशान है
अपने मीठी सी बातो में मुझे ऐसे उलझा ले जाती है
मेरे प्यारे भैया' बोलकर अपनी तारीफ करवा लें जाती है...!!-
वो 'मुझें कुछ ऐसे 'पागल ' बनाती है,
मेरी नज़रों से नज़र मिलाकर के
अपनी 'झुमकों ' की तारीफ़ करवातीं हैं...!!-
जिन्हें आँखों और अदाओं से मोहब्बत हो जाये ,
वो फ़िर रंग-रूप की बातें किया नहीं करते...!!-