मोहब्बत के आखिरी पड़ाव में
तुम सुनाना अपना हाल
तीर लगने पर नहीं,
निकालने पर प्राण जाते हैं।-
MRATYUNJAY SISODIYA
(मृत्युंजय)
1.4k Followers · 5.6k Following
Insta - @mratyunjaysisodiya
🏠 बेगूं, चितौड़गढ़, राजस्थान
🏠 बेगूं, चितौड़गढ़, राजस्थान
Joined 24 February 2018
29 MAR 2020 AT 14:59
24 MAR 2020 AT 1:33
जाते वक्त कहीं दुप्पटा ना फस जाए दोबारा
इस बार में घड़ी घर पर ही खोल आया हूं...-
15 MAR 2018 AT 23:47
क्या कीमत अदा करू,
जो तूने बदहाल किया है
तूने जिस्म जला कर मेरा,
मेरी रूह का श्रृंगार किया है-
13 DEC 2020 AT 8:55
अगर किसान का भी कोई मजहब होता
तो आज हर दाने की एक जात होती...-
24 FEB 2020 AT 23:05
प्रेम मिलन है, दो आत्माओं का
प्रेम शक्ति है, प्रेम नवधा भक्ति है-
24 FEB 2020 AT 23:03
बहुत दिन बीते तुम्हारी कोई खबर नहीं आई
तुम भूल गए हो या हमारी याद ही नहीं आई
-
20 FEB 2020 AT 12:24
मेरे भीतर बसे रेगिस्तान में छपी
तुम्हारी पगथलियों के निशान को
मैने आज तक नहीं मिटने दिया।
तपते धोरों ओर तूफानों
के बावजूद इन पगथालियों ने
इस सहारा को हरा रखा है।-
20 FEB 2020 AT 11:35
तुम अब हमारी मोहब्बत नहीं, ख्वाहिश हो गए हो।
अब तुम अगर हमें मिल भी जाओगे,
तो छोड़ दिए जाओगे।-
19 JAN 2020 AT 0:17
सुनो...
तुम किसी की नहीं हो पाओगी...
आजमा कर देख लेना हर किसी को हमारे बाद...
-