जब
तब खुद को समझा लेना
ही बेहतर है.!!🙂-
चलो आज फिर से हौले से मुस्कुराते हैं😌
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं..🔥-
लोग आसमाँ को देखते हैं,
'तारों के शहर' जाने के लिए..
हम 'LBSNAA' को देखते हैं,
'सितारों🌟वाली वर्दी' पाने के लिए..🤩-
अर्ज़ किया है....
जो हर किसी पे मर जाये,
जो हर किसी पर मर जाये...
.
.
.
.
.
वो मर ही जाये तो अच्छा है...!!😂😂-
आँखों में आँसू लेके😢
होठों से मुस्कुराएँ..🙂
कड़वी दवाई पी रहे हैं😣
कोई पी केे तो बताये..😁😜-
मौजूदगी से मेरे
बदनाम हो जाये तू..
ऐसे साथ का होना जरुरी तो नहीं..!!-
(oxygen)
मैं तो नहीं Environment में
बिकता हूँ मैं इन cylender में
source को मेरे खत्म किया है..(पेड़)
आज और कल पछताना है..(इंसान)
politics का भी मारा हूँ मैं..
खुद में ही अब बेचारा मैं..😓
मेरे निशान है कहाँ..मेरे निशान..😓-
When my friend say to me...
कंजूस लड़की recharge करा
मोबाइल अपना...
than my reaction..😂😂
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻-