QUOTES ON #जूझना

#जूझना quotes

Trending | Latest
24 APR 2018 AT 21:49

सिरहाने से वक़्त, सिलवटों से पता पूछता हूँ
कुछ इस तरह रात में तेरी याद से जूझता हूँ।

-


20 NOV 2020 AT 10:02

उलझनों से जूझते जब हारने लगती हूँ मैं
हाथ सर पे फेर जाती , माँ मेरी, बन के हवा
कान में कहती घड़ी भर की है मुश्किल बस बची
सामना कर लेगी तू ,उठ चल जरा हिम्मत जुटा

-


15 MAY 2019 AT 7:09

वो चंद नगमे सुनाकर मशहूर हो गए,
हम पूरी कायनात लिए तन्हाई से जूझते रहे..!

-


2 NOV 2020 AT 12:13

आता है जूझने मुझे उन परिस्थितियों से
जो मुझे रोकती है हरपल आगे बढ़ने से
हां नहीं आता कभी झुकने किसी के आगे
जो बाज नहीं आते किसी की औकात आंकने से

-


25 SEP 2020 AT 8:13

तब बड़ा लगता है जब समस्याओं से जूझना नहीं जानता इंसान
अकेलापन, अवसाद, और विचारों का अतिरेक
यह छोटा सा जीवन बड़ा लगता है

जब नहीं मिलता अपनों का साथ
विचारों में प्रतिकूलता जरूरतों की अधिकता
इच्छाओं का अंबार जब नहीं संपूर्ण कर पाता इन्सान अपना व्यवहार
यह छोटा सा जीवन बड़ा लगता है




-


21 MAR 2020 AT 7:13

@आदत
"हर किसी की कहानी ,पहले से तय है ।
ज़िन्दगी अचानक ,कुछ भी देती नहीं ।

मगर अपनी भी ,जूझने की 'आदत' ।
अद्यतन "उसको" चुनौती देती रही।"

-


26 JUN 2021 AT 6:46

चल देखते हैं यहाँ कौन कितना परेशान है..
एक तू है जो अपनी चीज़ों से जूझ रही है,
एक किस्मत मेरी जो अज़ीज़ों से जूझ रही है..!!

-


25 MAR 2021 AT 23:49

पड़ता है जूझना, कई ख्वाबों से रोज ही..
पाने को एक झलक, हक़ीकत ज़िंदगी की

-


27 JUN 2020 AT 7:54

तेरी मौत कई , राज खोल गई

बम्बई मैं लाइन इतनी , लंबी क्यों हो गई

💐

-


23 NOV 2024 AT 11:13

परिस्थितियों से जूझना सीखिए ।



-