मेरे कहने से एक काम करो ,
जब भी किसी से मिलो,
तो
उसकी खासियत, उससे जरूर कहो,
किसी की खासियत बात कर तुम उसको वह एहसास देते हो
सच बताऊं तो साधारण से, वानर को हनुमान बना देते हैं।।
करके तो देखो.....
किसी को उसकी खासियत बता कर तो देखो.......-
राख
(राख)
20 Followers · 3 Following
Joined 7 July 2019
23 OCT 2024 AT 22:09
19 MAR 2024 AT 21:30
एक समय के पश्चात ही, आपको पता चल पाता है कि आप किसी गलत इन्सान के साथ थे ,
तो अब कुछ समय तक इससे प्राप्त होने वाले परिणामों के दुष्प्रभाव के लिए आपको तैयार रहना होगा।-
21 DEC 2022 AT 18:35
अमीर सबको बनना है समस्या इसमें नहीं हे
शाम को ही बन जाना है,
सारी समस्या इसी बात में छुपी हुई हे।-
23 AUG 2022 AT 20:40
ना ही दिल पहचान पाया
इन्सान में छुपे उस इंसान को
जो हंसाने के वादे कर गम देता हो।
-
23 AUG 2022 AT 18:02
मायूसी में मत मर
मायूसी खा जायेगी तेरे सारे हुनर
होशियार रहा कर एक बार फिर कहता हु
होशियार रहा कर।
।। राख ।।
-