Mamta Singh Devaa   (ममता सिंह देवा)
89 Followers · 21 Following

read more
Joined 14 July 2021


read more
Joined 14 July 2021
18 HOURS AGO

तुम हो कि गिरगिट की तरह रंग बदलते रहे ।



-


22 HOURS AGO

जीवन में किये गए कर्मों का,
सही किया कि ग़लत
मनन किजिए ।



-


YESTERDAY AT 13:16

कितनों ने संन्यास लिया
तुमने भी लिया
यही सम्मान है
खेल के प्रति
आगे औरों को भी
भरपूर मौक़ा मिले
नौनिहालों की उन्नति
तुम्हारा अनुभव से
फलक पर खिले ।

-


12 MAY AT 17:21

उनके उपदेश पढ़ना
अमल में लाना
आसान नहीं
सदियों से आजतक
कोई दूसरा बुद्ध
नहीं हो पाया
क्योंकि बुद्ध का नाम
कहना आसान है
बनना नहीं ।

-


12 MAY AT 14:09

हिमालय तुम तो सदियों से
इंसानों का छल
देखते आ रहे हो
तुमको इन पर
आश्चर्य नहीं होता कि
ये इंसान आज तक
ज़रा सा भी नहीं बदले
बदले हैं तो बस
युगों के नाम ।

-


11 MAY AT 16:12

जो " थी " भी हो जाती है
फिर भी
हमेशा " है " ही रहती है ।

-


10 MAY AT 20:17

हा हा हा
पहलगाम पर शांति
और
युद्ध विराम पर क्रांति ?
ये तो
बहुत नाइंसाफी है ।

-


10 MAY AT 12:39

भारत
हमेशा से
आतंक के खिलाफ
निर्भीक डटकर खड़ा रहता
अशांति की पहल करता नहीं
अगर अशांति भंग किया किसी ने
तो उसको छोड़ता वो कभी भी नहीं ।

-


9 MAY AT 8:19

भारतीय सैनिक सुरक्षित रहें
पाकिस्तान की हिलाते नींव रहें ।



-


8 MAY AT 23:10

तब-तब पाकिस्तान की हाय-हाय दी सुनाई है ।





-


Fetching Mamta Singh Devaa Quotes