QUOTES ON #जियो

#जियो quotes

Trending | Latest
7 JAN 2022 AT 11:22

नए साल में बस एक बात करनी है
जिसके लिए हम बहुत बुरे हैं
बस उसी से बात नहीं करनी है

-


5 MAR 2020 AT 12:06

गुड़ चीनी शक्कर ने कई लोगो का हाल बिगाड़ा है।
किसी का दाँत दर्द तो किसी को डायबिटीज ने मारा है।
लग के फिर लाइनों में सारी उम्र दवाइयों को खाया है।
परहेज आज ही कर लो नही तो सारी उम्र बेस्वाद होना है।

-


28 MAY 2021 AT 21:59

जियो तो ऐसे कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
पर चाहो इतना कि खुदा देने,
पर खुद मजबूर हो जाए,,,,

-


19 JAN AT 12:32

....

-


12 SEP 2020 AT 10:13

रीचार्ज खत्म होने पर जियो वाले इतने SMS करते है,
जैसे कि अगर मैने रीचार्ज नही कराया तो ये नुकसान अंबानी सह नहीं पायेगा 😂😂😂😂

-


26 JUN 2022 AT 6:41

# 27-06-2022 # गुड मार्निग # काव्य कुसुम #
# जियो # प्रतिदिन प्रातःकाल 07 बजे #
--------------------------------------------------------
हालात प्रतिकूल हो भले ही पर मुस्करा कर जियो।

सिम सारी ही चलेगी वोडाफोन हो या फिर जियो।

जियो और जीने दो ही तो महामंत्र है जीवन का -

सिम जब तक चल रही तब तक खुल कर जियो।
----------------------------------------------------------

-


18 JUL 2020 AT 9:05

जिन्दगी क्या जीते हो बेढंगों की तरह

जिन्दगी जीना है तो जियो मलंगों की तरह

-



दुखी बुझाले मजनूँ भइया,
डूबे जाता प्रेम के नईया.!
लैला के भी रोना बा,कोरोना बा!

बैरी चीन बनल बा दुश्मन,
दिन जोगी त रात बा बिरहन,
आंसू से हाथ के धोना बा, कोरोना बा!

जिनपिंग तोहके हाय लगी सब,
तू बुझब जग के हालत तब..!
तोहरे ई कुल टोना बा, कोरोना बा!

जियो अंबानी राज करा तू,
5 जी के काज करा तू..!
फोन से खेला होना बा, कोरोना बा!

घर में छुपलें पापा चाचा,
भनक लगल त पड़ी तमाचा!
स्वतंत्र गुरु न बाकी कौनो कोना बा,कोरोना बा!

सिद्धार्थ मिश्र

-



पैर में मोच 🧎‍♀️
और छोटी सोच 🤔
हमें कभी आगे बढ़ने नही देती।।
😉😉😉

-


28 JUL 2017 AT 21:53

जिंदगी ऐसे जियो
की
जिंदगी भी कहे
उफ्फ्फ
क्या जिंदगी मिली है ।

-