नए साल में बस एक बात करनी है
जिसके लिए हम बहुत बुरे हैं
बस उसी से बात नहीं करनी है-
गुड़ चीनी शक्कर ने कई लोगो का हाल बिगाड़ा है।
किसी का दाँत दर्द तो किसी को डायबिटीज ने मारा है।
लग के फिर लाइनों में सारी उम्र दवाइयों को खाया है।
परहेज आज ही कर लो नही तो सारी उम्र बेस्वाद होना है।
-
जियो तो ऐसे कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
पर चाहो इतना कि खुदा देने,
पर खुद मजबूर हो जाए,,,,-
रीचार्ज खत्म होने पर जियो वाले इतने SMS करते है,
जैसे कि अगर मैने रीचार्ज नही कराया तो ये नुकसान अंबानी सह नहीं पायेगा 😂😂😂😂-
# 27-06-2022 # गुड मार्निग # काव्य कुसुम #
# जियो # प्रतिदिन प्रातःकाल 07 बजे #
--------------------------------------------------------
हालात प्रतिकूल हो भले ही पर मुस्करा कर जियो।
सिम सारी ही चलेगी वोडाफोन हो या फिर जियो।
जियो और जीने दो ही तो महामंत्र है जीवन का -
सिम जब तक चल रही तब तक खुल कर जियो।
----------------------------------------------------------
-
जिन्दगी क्या जीते हो बेढंगों की तरह
जिन्दगी जीना है तो जियो मलंगों की तरह-
दुखी बुझाले मजनूँ भइया,
डूबे जाता प्रेम के नईया.!
लैला के भी रोना बा,कोरोना बा!
बैरी चीन बनल बा दुश्मन,
दिन जोगी त रात बा बिरहन,
आंसू से हाथ के धोना बा, कोरोना बा!
जिनपिंग तोहके हाय लगी सब,
तू बुझब जग के हालत तब..!
तोहरे ई कुल टोना बा, कोरोना बा!
जियो अंबानी राज करा तू,
5 जी के काज करा तू..!
फोन से खेला होना बा, कोरोना बा!
घर में छुपलें पापा चाचा,
भनक लगल त पड़ी तमाचा!
स्वतंत्र गुरु न बाकी कौनो कोना बा,कोरोना बा!
सिद्धार्थ मिश्र-