Himani   (Himaani)
698 Followers · 2 Following

I'm a writer.
Joined 16 May 2021


I'm a writer.
Joined 16 May 2021
30 JUL AT 11:13

निगाहों से निगाहें ना मिलाया करो
दिल को मेरे ना ऐसे धड़काए करो
बेकाबू हो जाते हैं तुम्हें देखकर
हमसे थोड़ी दूरी बनाकर रखा करो

-


30 JUL AT 11:02

थोड़े पागल बन जाओ
थोड़े गम खाते जाओ
नफरत भरी दुनिया में
बस चुप रहते जाओ

-


30 JUL AT 8:44

दर्द मेरा थोड़ा सा तू सुन ले जरा
तेरी आंखों से आंसू ना आ जाए जरा
यूं तो कहानी बहुत सुनी होगी तुमने
पर मेरी कहानी सुनकर तुम्हें
खुद का दर्द याद ना आ जाए जरा

-


18 JUL AT 10:43

घर के समझदार लोग ही
भाई बहनों में नफरत पैदा करवा कर
फिर खूब उनमें राजनीति करते हैं

-


17 JUL AT 10:57

लाखों हम पर मरे
और हम तुझ पर मरे
ऐसी क्या बात थी तुझ में
जो हम तुझ पर मरे

-


11 JUL AT 14:04

टूट गए तो हमें सवेरेगा कौन
रोने बैठ तो चुप कराएगा कौन
जिंदगी अभी बहुत लंबी है हमारी
गमों में रहने लगे तो जिंदगी हमारी
सवेरे का कौन

-


22 MAR AT 19:56

जो मेरी लाइफ से गया
शायद उससे भी अच्छा
कोई मेरे लिए बना
ना जाने का गम
ना बिछड़ने का गम
शायद उसके प्यार में
बस इतना ही था दम

-


18 MAR AT 20:32

हजार तूफान आए
तब भी समंदर को सुख ना पायेगा
भला से उसके पानी को
थोड़ा सा हिला देगा
पर बहते हुए धारा को
कभी रोक ना पायेग

-


18 MAR AT 13:08

जिस इंसान को
हमारे होने ना होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता
उससे बात करके भी
क्या फायदा

-


4 MAR AT 19:15

मेरी मोहब्बत में असर इतना था
कि जब छोड़कर गया वो मुझे
तो रोया बहुत था

-


Fetching Himani Quotes