जो मेरी लाइफ से गया
शायद उससे भी अच्छा
कोई मेरे लिए बना
ना जाने का गम
ना बिछड़ने का गम
शायद उसके प्यार में
बस इतना ही था दम
-
Himani
(Himaani)
697 Followers · 2 Following
I'm a writer.
Joined 16 May 2021
22 MAR AT 19:56
18 MAR AT 20:32
हजार तूफान आए
तब भी समंदर को सुख ना पायेगा
भला से उसके पानी को
थोड़ा सा हिला देगा
पर बहते हुए धारा को
कभी रोक ना पायेग
-
18 MAR AT 13:08
जिस इंसान को
हमारे होने ना होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता
उससे बात करके भी
क्या फायदा-
1 MAR AT 23:12
तेरी यादों के सहारे जीते हैं
तो आ जाए मेरे सपनों में
इसलिए गहरी नींद में सोते हैं-
27 FEB AT 12:21
घर का कोई एक व्यक्ति समझदार हो जाता
तो सारे रिश्तेदारों को एक माला में प्रो देता-
25 FEB AT 10:35
जिसे दर्द मिला हो
वह दर्द की बात ही कहेगा
जिसे अपनों ने ही धोखा दिया हो
तो वह गैरों पर कैसे विश्वास करेगा-
23 FEB AT 21:36
कभी हंस दिया करेंगे
कभी रो दिया करेंगे
तेरे बिना यारा अब तो
जिंदगी ऐसे ही गुजार दिया करेंगे-