कैसे कह दूं कि मैं बदतमीज हूं
जिसको चाहा उसीकी गुनहगार हूं
हर किसी की हां करूं तो मैं सही हूं
किसी को जवाब दे दूं तो मैं गलत हूं-
आदत अपनी अब छोड़नी होगी
अपनों से उम्मीद कम रखनी होगी
इस जमाने में कोई किसी का है नहीं
मुझको यह बात अब समझ नहीं होगी-
प्रेम से बोलो जय माता की
सब की कामनाएं हो जाए पूरी
किसी के प्रति छल कपट ना हो
बस ऐसी कृपा करना माता दी
🙏🙏 हैप्पी नवरात्रि🙏🙏
-
हमे माफ करना
अगर मैंने कुछ कहा होतो
इस धरती पर सब इंसान है खुदा नहीं
किसी ने किसी को कुछ कहा ना हो
ऐसा तो इस धरती पर कोई इंसान नही
🙏🙏जय माता दी🙏🙏-
यहां किसी से कोई मोहब्बत करता नहीं
यहां बेवजह कोई रिश्ता निभाता नहीं
पैसा आ जाए अगर किसी के पास
फिर किसी से वे मतलब रखता नहीं
चाहे टूट जाए दिल के गहरे रिश्ते
उसे किसी चीज से फर्क पड़ता नहीं-
शौक था जीने का हम
मरने पर मजबूर हो गए
करते भी तो क्या करते
जब जहर देने वाले ही
अपने हो गए-
निगाहों से निगाहें ना मिलाया करो
दिल को मेरे ना ऐसे धड़काए करो
बेकाबू हो जाते हैं तुम्हें देखकर
हमसे थोड़ी दूरी बनाकर रखा करो-