Himani   (Himaani)
699 Followers · 2 Following

I'm a writer.
Joined 16 May 2021


I'm a writer.
Joined 16 May 2021
4 OCT AT 12:29

कैसे कह दूं कि मैं बदतमीज हूं
जिसको चाहा उसीकी गुनहगार हूं
हर किसी की हां करूं तो मैं सही हूं
किसी को जवाब दे दूं तो मैं गलत हूं

-


24 SEP AT 12:58

बिना सोचे समझे मुझे प्यार हो गया है

-


22 SEP AT 10:01

आदत अपनी अब छोड़नी होगी
अपनों से उम्मीद कम रखनी होगी
इस जमाने में कोई किसी का है नहीं
मुझको यह बात अब समझ नहीं होगी

-


22 SEP AT 9:36

प्रेम से बोलो जय माता की
सब की कामनाएं हो जाए पूरी
किसी के प्रति छल कपट ना हो
बस ऐसी कृपा करना माता दी
🙏🙏 हैप्पी नवरात्रि🙏🙏

-


21 SEP AT 19:08

हमे माफ करना
अगर मैंने कुछ कहा होतो
इस धरती पर सब इंसान है खुदा नहीं
किसी ने किसी को कुछ कहा ना हो
ऐसा तो इस धरती पर कोई इंसान नही
🙏🙏जय माता दी🙏🙏

-


13 SEP AT 16:31

यहां किसी से कोई मोहब्बत करता नहीं
यहां बेवजह कोई रिश्ता निभाता नहीं
पैसा आ जाए अगर किसी के पास
फिर किसी से वे मतलब रखता नहीं
चाहे टूट जाए दिल के गहरे रिश्ते
उसे किसी चीज से फर्क पड़ता नहीं

-


13 SEP AT 15:25

जिसे हम ढूंढ रहे हैं
वे हुआ कब था हमारा
जिसे हम ढूंढ रहे हैं

-


1 SEP AT 11:13

प्यार वो नहीं है
जिससे दिल लगे
प्यार वो है
जिसके बिना
दिल ना लगे

-


27 AUG AT 10:05

शौक था जीने का हम
मरने पर मजबूर हो गए
करते भी तो क्या करते
जब जहर देने वाले ही
अपने हो गए

-


30 JUL AT 11:13

निगाहों से निगाहें ना मिलाया करो
दिल को मेरे ना ऐसे धड़काए करो
बेकाबू हो जाते हैं तुम्हें देखकर
हमसे थोड़ी दूरी बनाकर रखा करो

-


Fetching Himani Quotes