QUOTES ON #जिंदादिल

#जिंदादिल quotes

Trending | Latest
8 FEB 2018 AT 17:01

जिंदादिल तो वह थी
जिसने खुदकिस्मती को
महसूस तो किया पर
जाहिर न होने दिया कभी.

-


30 APR 2020 AT 11:43

किसी के आदर्श
तो किसी की ख्वाईश थे वो...

कलाकार तो उम्दा थे ही
जिंदादिल भी थे वो...

आज उन ख्वाइशों ने भी दम तोड़ दिया,
जो सिर्फ आपसे जुड़ी थी...
चले गए इस जहांन से और हमें तन्हा छोड़ दिया...!!!

-


15 APR 2020 AT 18:33

जिंदा दिल रहिए जनाब, ये चेहरे पर उदासी कैसी
वक्त तो बीत ही रहा है,उम्र की ऐसी की तैसी।

-


29 APR 2020 AT 16:21

यूं तो हर वक्त मिलता रहा कोई न कोई,
गम ये रहा कि वक्त पर कोई मिल ना सका ।।

-


26 MAR 2018 AT 17:59

गमों को भूलाकर ही जिंदगी में हम खुश रह पाते है।

-


25 DEC 2020 AT 18:55

कुछ क़ैद करते है हम, कुछ ख़ु - ब - ख़ुद हो जाता है,
यह चार दिन का जीवन हमसे क्या-क्या करा जाता है।

-


19 JUL 2019 AT 0:38


ये बढती उम्र तुम्हारा कुछ न बिगाड़ पायेगी
वो तन को झुकायेगी तुम बस मन को जवां रखना

-


7 MAR 2018 AT 11:52

सोए हुए दिल को जगाते हैं लोग
बुझे हुए दिल को जलाते हैं लोग
हद है कि..........जिंदादिल को भी
मुर्दादिल होने तक आजमाते हैं लोग

-


27 APR 2019 AT 19:59

हम उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे
वो अपने लफ्ज़ पर टिके रहे
हमारी एक ना सुने

समय वो भी आयेगा
वो हमे याद करेंगे
बस फर्क यही होगा
तब हम उनसे बोहत दूर जाचुके होंगे

उन्हें गलती का एहसास तो होगा
पर तब सब खत्म हो चुका होगा

-


17 AUG 2020 AT 21:14

कुछ गुमनाम सी है जिंदगी, मै हैरान सी हूं
थोड़ी नादान सी बन गई, मै कुछ परेशान सी हूं
कुछ तो कसक है दिल में, मै थोड़ी उलझी सी हूं
थोड़ी खुशी तो है दिल में, मै नाराज भी हूं
ना जाने क्यों हो गई बेपरवाह सी हूं
हा इन दिनों में थोड़ी लापरवाह भी हो गई हूं
बेहाल सी हूं इन दिनों कुछ संभली सी भी हूं
हा कहीं तो हूं मै कहा हूं जैसे हवा ही हो गई हूं

-