QUOTES ON #जालिम

#जालिम quotes

Trending | Latest
17 JUL 2020 AT 11:24

दूर का सितारा
आसमान में रहे तो ही महफूज़ रहेगा
जमीं पर उतर आए तो
इस जालिम दुनिया से
वह खुद की हिफाज़त नहीं कर पाएगा

-


1 OCT 2017 AT 11:38

हंसना मेरा उन्होंने देख लिया तो ,,जालिम समझ बैठे...

नासमझ थे वो ,,मेरी अदा न देख पाये जो आदत है हमे दर्द छिपाने की....😄

-


24 JAN 2018 AT 18:56

सिर्फ़ यार ही नहीं , ज़ालिम भी केहलाएंगे |
जितना दुर जाओगी , हम उतने ही पास आएंगे |

बंद कर लोगी तुम अपनी आंखें मुझसे पहले |
तुमसे मिलने , हम खुदा के पास भी आएंगे |

-


21 AUG 2020 AT 10:04

यकीं है उन्हें मेरी मोहब्बत पर शायद
हम भी किस वहम में जी रहे हैं ,
सुना है आजकल वो अपनी हिचकियों से
मेरी वफ़ा का सबूत ले रहे हैं !!

-



बोलो बम बम
बेहिसाब हो रखा है जालिम गम,
भुलाना चाहता हूं मार कर दम !

-


20 AUG 2020 AT 20:55

ये रात ये तन्हाई और ये जालिम हिचकियां
तू याद ना करती तो मैं कब का सो गया होता

-


22 APR 2018 AT 17:52

पैगाम भेजा था खुदा को कि, घर भेजना जल्दी उन्हें,
याद आ रही है, हमें उनकी और उन्हें हमारी।
मगर खुदा भी, बड़ा जा़लिम निकला,
भेजा तो है घर जल्दी तुम्हें, मगर कफ़न में लिपटे है, शव तुम्हारे।।

-


9 MAR 2018 AT 22:21

कुर्बते थी जबतक, तू कितना शरीफ था...
दूरियों मे मगर तेरी, यादें जालिम निकली....

-


29 DEC 2020 AT 10:53

"हमने प्यार ही तो किया था
क्यों बदनाम हो गए हम हे जालिम
दिल उस वक्त ही तोड़ना था क्या जब
गुलाम हो गए हम"।

-


6 JUN 2020 AT 8:41

माधुरी समझ कर किया था प्यार,
पर वो हम आपके हैं कौन कहकर,
हम पर नहीं किया ऐतबार,
अपने भाईयों को बुला लिया,
जो दिखते है छोटा सरकार,,
फिर जालिमों ने ऐसा मारा,
के मेरे हड्डियों में पड़ गया दरार।।
😃😃🍁😃😃🍁😃😃

-