Dream Destination   (Raashii✍️)
3.6k Followers · 81 Following

How far will you go for love.......👣🖤🖤
Joined 19 December 2019


How far will you go for love.......👣🖤🖤
Joined 19 December 2019
23 MAR AT 17:57

वो आत्मनिर्भर और बेबाक है;
बेशक खूबसूरत होगी...!

-


10 MAR AT 23:32

अगर ताल्लुक़ और गहरा हो जाए ,
समझ लीजिए खोने वाले हैं आप उसे...

-


12 FEB AT 22:14

उसे 'बदलता' हुआ देखकर सोचती हूँ राशि;
क्या दुनियां में ऐसी कोई चीज नहीं ,
जो "क़ाबिल-ए-ऐतबार" हो?

-


7 FEB AT 22:59

मैं दे पाऊँ तुमको कभी ,
किसी गुलाब की क़िस्मत तो अच्छी हो..!

-


2 FEB AT 0:01

तुमसे दूर रहना उतना हीं मुश्किल है ;
जितना दो चुम्बकों के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों का..

-


16 JAN AT 21:27

बात सारी मुक़द्दर की है;
वरना,
इतनी मोहब्बत के बाद तो ख़ुदा भी हासिल हो जाते हैं....

-


8 JAN AT 22:26

तुम लाख मोहब्बत करती रहो उससे मग़र ,
तुमको इजाज़त नहीं उसकी बाहों में बिखरने की..
🦋🦋

-


27 DEC 2024 AT 22:55

जो हम सोते हैं आजकल सीने से लगाकर
भला धूल कैसे जमती तस्वीरों पर ,
मैं हँस कर कहती, क्या कर सकते हो मेरे लिए ;
वो सर रख देता है समसीरों पर l

-


17 DEC 2024 AT 21:40

सुनो,
तुम जब आना,
तो नाप लेना मेरी आँखों के बीच की दूरियाँ
अपने होठों से ;
मेरे वर्षों के इंतज़ार की भरपाई हो जाएगी...!

-


16 DEC 2024 AT 17:40

एक तरफ़ तारीफें सारी ,उसकी निगाहें एक तरफ ,
एक तरफ़ ये कंबल चादर, उसकी बाहें एक तरफ !

-


Fetching Dream Destination Quotes