फिर वो खुद को गले लगा कर रोई;
जब कोई कंधा मयस्सर ना हुआ ,आँसू बहाने को!-
Dream Destination
(Raashii✍️)
3.7k Followers · 83 Following
How far will you go for love.......👣🖤🖤
Joined 19 December 2019
24 AUG AT 22:39
17 AUG AT 22:09
वो ख़त पुराना सही;
हुनर रखता है आज भी, ज़ख्मों को हरा कर देने का..
-
28 JUL AT 22:11
सुनो प्रिये..
प्रेम की अस्वीकृति से नहीं होता प्रेम का अपमान;
प्रेम का अपमान तब होता है ,जब कोई इसे झूठा और दिखावा कहे..-
18 JUL AT 18:30
Dear girls,
Grow like a cactus 🌵
So that , whenever someone try to hurt you; Hurt self first.-
21 JUN AT 22:58
वो कहते नहीं, मग़र मैं मान लेती हूँ !
ये मुकाम पाना भी अच्छा है इश्क़ में...-
17 JUN AT 23:11
बस इतनी सी बात समंदर को खल गयी,
क्यों काग़ज़ की कश्ती पानी पर चल गयी..
🕊-
9 JUN AT 20:12
वो शख्स हीं मेरा क़ातिल निकला मुर्शिद,
जिनके कांधे पर सर रखकर हम रोया करते थे...-
25 MAY AT 23:23
मुझे लगता है कि इन्द्रधनुष सात नहीं तेरह रंगों का होता है,
सात वो जिन्हें सब जानते हैं ;
और बांकी छः जो उनके दरम्यान चुपके-चुपके आकर मिलते हैं....-