QUOTES ON #जान

#जान quotes

Trending | Latest
2 JAN 2020 AT 16:47

अजीब है बात मगर
कहना जरूरी है
आँखों में अपने हैं
मगर उन्हें भुलाना जरूरी है
जान से प्यारा है अपना घोंसला
मगर उसे छोड़कर उड़ना जरूरी है

-


10 MAY 2020 AT 8:41

जो सुकून मां के आंचल में है,
वो तुम्हारी ज़ुल्फों में कहां रखा है,
मैं जब झुका उनके कदमों में,
तो देखा वहां सारा जहां रखा है।
कल मौत आयी थी मुझे साथ ले जाने,
मैंने उससे डरकर आखें बंद कर ली,
और जब आंखें खोली तब पता चला,
मां ने उसके कान मरोड़कर उसे भी भगा रखा है..
🥰🥰😍😍😘😘😊😊🤗🤗

-


4 JUL 2018 AT 15:17

इश्क़ तो दिल ने किया , सारा दर्द रूह़ ने जिया
कौन कहता हैं कि मोहब्बत दर्दनाक़ होती हैं ,
मोहब्बत में तो जिन्दगी देने वाली जान होती हैं |

-


20 SEP 2019 AT 23:47

जिस्म ढूंढ रहा था उसकी रूह को
जो ना जाने किन गलियों की मेहमान थी ,
सायें से सायें टकराने में
अभी सितारों की हल्की सी रोशनी
बादलों के उस पार थी |
बूँदें बरसी आसमान से लहरों की तरह
जैसे मस्ती में पूरी शाम थी ,
महक रही थी फूलों की खुशबू
उसके आँगन तक
जैसे दरवाजे के बाहर खड़ी उसकी जान थी |

-


23 JUL 2018 AT 9:02

वो मेरी जान है
ये जानकर भी
जानबूझकर
अंजान बनकर
वो मेरी जान
लिए जा रही है।

-


11 MAR 2018 AT 10:20

जानेजाँ अगले जन्म...तेरी जुल्फ बनकर...
हवा के झोके से...तेरी गालो पे बिखर जाऊँगा...
जुल्फों में उंगलिया फिराने की...बस आदत छोड़ दे...
अच्छा नहीं लगूँगा...गर सँवर जाऊँगा😘

-


30 OCT 2020 AT 10:31

वो हर‌ रोज‌ हमें दर्द दिया करते थे
एक दिन ‌हम उन्हें ‌जान‌ दे आए।।

-


12 SEP 2018 AT 18:36

कुछ वक्त तो दो हमें,
की आप को जान सकें.
देखो हमें भी क़रीब से,
फिर न कहना,
पहचान न सकें...

-


10 OCT 2019 AT 17:26

एक ख़्वाब, एक ख़्वाहिश, और तुम
एक दिल, एक जान, और मैं

-



आसान नहीं है उन बे-इरादा हुए वादों को सोचना ...
हर एक वादा अलग से जान लेता हैं जनाब....😢

-