Shraddha Patel   (Shraddha Patel)
966 Followers · 22 Following

read more
Joined 18 March 2020


read more
Joined 18 March 2020
1 JUN 2020 AT 10:43

वक़्त के हिसाब से चलना सीखिये जनाब,
वक़्त आपके हिसाब से चलना नहीं जानता,
आप बन जाते होंगे हालातों के ग़ुलाम,
ये वक़्त है, किसी के आगे झुकना नहीं जानता,
⏳⏳⌛⌛🕰️🕰️😏😏

-


11 MAY 2020 AT 8:40

जानता था बहुत दूर जा रही है वो,
मैंने रोका नहीं उसे बस यही ज़हर
आज तक मेरे सीने में घुलता है
फिर सोचा यार आखिर नसीब की बात है,
इससे बढ़कर किसी को कहा कुछ मिलता है?
😔😔😣😣😟😞

-


10 MAY 2020 AT 8:41

जो सुकून मां के आंचल में है,
वो तुम्हारी ज़ुल्फों में कहां रखा है,
मैं जब झुका उनके कदमों में,
तो देखा वहां सारा जहां रखा है।
कल मौत आयी थी मुझे साथ ले जाने,
मैंने उससे डरकर आखें बंद कर ली,
और जब आंखें खोली तब पता चला,
मां ने उसके कान मरोड़कर उसे भी भगा रखा है..
🥰🥰😍😍😘😘😊😊🤗🤗

-


21 OCT 2021 AT 18:57

तेरी खुशियों में ही खुशियां मैं अब तो ढूंढ लेती हूं,
जो तू ग़म में तो चेहरा मेरा हंसना भूल जाता है,
तू जो चाहे वो मुझसे मांग ले इक तेरे दिल के सिवा,
तेरे दिल के सिवा, दिल में मेरे मौजूद ही क्या है।...

-


19 OCT 2021 AT 8:25

लोग पूछते हैं तुम्हे क्या अच्छा लगा उसमे,
जितना तुम बताते हो वो उतनी खास तो नही है,
मैने बोला नामकूलों तुम्हें खासियत नहीं दिखी उसकी,
बुरा मत मानना पर दिमाग तो तुम्हारे पास भी नहीं है।

मैं अपनी हर एक बात बताया करता हूं उसको,
लोगों को ये बात आती ज्यादा रास तो नहीं है,
दिमाग की उधेड़बुन में जब भी, उससे झगड़कर मुंह फेर लेता हूं,
दिल तुरंत बोल पड़ता है - मुड़ कर देख कहीं वो उदास तो नहीं है।

महज़ दोस्त हैं हम पर महज़ जैसा कुछ भी नहीं हममें,
कम-स-कम छुट्टी मिली हमें आशिकों की तरह रोज़ खाने से कसमें,
लोग दुआ करते हैं कि काश उनसे बात कर ले वो,
खुदा करम हमारे बीच कोई ऐसा काश तो नहीं है।।

-


16 JUN 2021 AT 19:44

तू जो बोले वही अच्छा यही बस मान लेता हूं,
तेरी झलकों से मेरे दिल की अक्सर जान लेता हूं,
हूं तेरे जिस्म की खुशबू से न मैं रूबरू लेकिन,
ये दिल की धड़कनों से तुझको मैं पहचान लेता हूं।

-


8 MAY 2021 AT 11:11

Maybe we are just friends,
Maybe we are not;
Maybe situations are all good,
Maybe they are not;
Maybe when I saw you proposing me,
Maybe it was just a camera shot;
Maybe you find it a camera shot,
Maybe I find it not;
Maybe you have the all the qualities,
Maybe you have not;
Maybe you are ignoring me,
Maybe you are not;
Maybe you are my all time partner,
Maybe you're hero of my real life camera shot;
Maybe I fell in love with you,
Maybe they're just the vodka shots....
Maybe.............

-


16 DEC 2020 AT 17:04

माना हो गई खत्म पर हमारी कहानी आज भी है,
तुम्हारा नंबर मुझे याद मुंह ज़बानी आज भी है,
यूं तो तुम्हारी हर एक तस्वीर तक जला दी मैने,
पर कुछ घाव जो दिए तुमने वो निशानी आज भी है।

-


5 DEC 2020 AT 15:56

सुसुप्त हृदय के कोनों में,
चंचल मन के चलचित्र सा है,
अविरल भावों के संग चला,
ये प्रेम बहुत ही विचित्र सा है।
कभी वर्जनाएं इससे हैं जुड़ीं,
कभी अंत में हैं सब एकाकी,
जाने राहें किस ओर मुड़े,
यहां मिलन विरह तो मित्र से हैं।।

-


3 DEC 2020 AT 15:27

बदल गए हैं,
कुछ बातों के मायने,
कुछ चेहरे, कुछ आईने,
तेरे साथ की हुई बातें,
कुछ अधूरी सौगातें,
कुछ ख्वाहिशों की चाहत,
तेरे आने की वो आहट।
बस नहीं बदलीं जो,
वो हैं खूबसूरत यादें तेरी,
जो काफ़ी हसीन हैं,
आज भी कल भी,
और हमेशा रहेंगी
तुम्हारे ना होने पर भी ...

-


Fetching Shraddha Patel Quotes