.-
तेरी मोहब्बत ने हमें कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया
न तो सजा मुक्कमल हुई और न ही रिहा किया गया।।-
Fareb to unhone kiya tha hmare sath
Jhoota waada kiya tha har kisi ke sath
Hm to smjhte rhe mohobbat hai unhe
Pr unki mohabbat thi hazaron ke sath..
-
जब आपका प्यार आपके साथ होता है
कितना खूबसूरत वो अहसास होता है
हजारों की भीड़ में वो सिर्फ आपको देखे
उस लम्हे की याद का वक्त भी खास होता हैं
हाथों में हाथ लेकर कसमें वादों को साथ
जिसमे अपनापन और अटूट विश्वास होता है
चाहत होती है हर किसी को ऐसा प्यार मिले
पर किस्मत में लिखा सिर्फ काश होता है।।
-
Ese bhi ate h din jite h log lekin
Hota h sb Magar jaan nhi hoti....-
दिल का दर्द आंखो में साफ झलक जाता है
लब खामोश रहते है और हाल पता चल जाता है।-
चाहतों के इस दौर में मेरा पागल दिल तुझसे मोहब्बत कर बैठा
नहीं रहे सके तेरे से दूर इक बार फिर ये गलती कर बैठा।।-
मोहब्बत की ये हवाऐं भी अब मुझे तेरे नाम से पुकारती है
बिखरती हुई मेरी इन जुल्फों पर तेरे होने की मोहर लगाती है।।-
हर बात का कोई जवाब नहीं होता
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता
यूं तो झूम लेते हैं नशें में पीनें वाले
मगर हर नशें का शराब नहीं होता
ख़ामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं
किसी ने खुदा से दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दे मगर
उससे क्या कहूं जिसने तेरी जिंदगी मांगी
हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता
हर एक इंसान बुरा नहीं होता
बुझ जाते हैं दीये कभी तेल की कमी से
हर बार कसूर हवा का नहीं होता।।
-