QUOTES ON #जलतरंग

#जलतरंग quotes

Trending | Latest
5 JUL 2019 AT 17:21

बुधिया खामोश है
कच्चे खपरों की
उबड़-खाबड़ छत में से
फिसल कर,
नीचे मुँह बाए पड़े
पतीले, कटोरे और भगौने में
कूदती हर एक बूंद
आज जाने क्यूँ
जलतरंग सी उसके कानों में
पहन कर गूंज रही है,
पथराई आंखों में आज
अजीब सा सुकून पसरा है
जब से खबर लगी है
के छत चाहे गरीब सी हो
या फिर तीन हज़ार करोड़ की
टपकती ज़रूर है,
आज पहली दफ़ा
उसने बारिश का गीत सुना है..

-


5 AUG 2017 AT 6:48

वो बादल गरजना... 
ये पानी छलकना... 
आतिशबाज़ी सा... 
यूँ बिज़ली चमकना।
मेरे किस काम की...
जो तुम साथ नहीं हो।
वो इंद्रधनुष के रंग... 
वो रिमझिम जलतरंग।
मेरे किस काम की...
जो तुम साथ नहीं हो।
मैं ही किस काम की....
जो तुम पास नहीं हो।।

-


25 APR 2023 AT 12:53

'तस्वीर है कोई '

बादलों के श्वेत पटल पर
घटाओं से लकीर खींचकर
इक तस्वीर बनाती हूॅं मैं ।

अंबर से कुछ बूंद चुराकर
इंद्रधनुष से रंग उधार कर
इक तस्वीर सजाती हूॅं मैं ।

सागर जल से फेन हटाकर
जल तरंग से खंगाल कर
इक तस्वीर निखारती हूॅं मैं।

चंद्रकिरण उजली है धार
चांद चकोर है प्रेमाधार
यूॅं तस्वीर संवारती हूॅं मैं।

पलकों को झपका कर
नैनों की टकटकी लगाकर
इक तस्वीर निहारती हूॅं मैं।

चाहतों की दुनिया बसाकर
स्वप्न सजीले 'सुधा' सजाकर
तस्वीर में खो जाती हूॅं मैं।

-


17 JUN 2021 AT 23:22

तेरे सपने
एकाकी,थकन भरी रात में
जलतरंग से बज उठते हैं

शुष्क अंधेरी रात में
तेरे सपने के घूंट पी कर
शीतलता से सिहर उठते हैं

-


22 OCT 2019 AT 19:44

ऐसा
कि जिसे देखते ही
मन में बजने लगे
एक साथ
हज़ारों जलतरंग...!

-


3 MAY 2022 AT 7:24


मन मेरा जैसे
भँवरे की गुंजन
मन मेरा जैसे
तितलियों की उड़न
मन मेरा जैसे
बहती बयार की सुंगध
मन मेरा जैसे
निर्झरिणी की गिरती
हुई शीतल जलतरंग
मन मेरा जैसे
तुझमें डूबी हुई
हया की मूरत।

-


4 AUG 2022 AT 23:59



सावन भी बसंत हो जाता हैं
भीगा हुआ मन जलतरंग हो जाता हैं
~दीपा गेरा







-


21 DEC 2019 AT 0:20


.


कहो तो
प्यालियों में इसके
डाल दू मैं इश्क़ जरा....
ये जलतरंग फिर ...
तरंगित हो उठेगा इश्क़- ए-तरंग से


-


19 AUG 2017 AT 14:52

बारिशों की रागिनी में पंछीयों से सुर मिला

दिल के जलतरंग को छूने दे बहती हवा

-


21 FEB 2019 AT 22:48

जलतरंग सी लय मे रत,
मधुर पर हृदय गति सी द्रुत,
उन्मत्त, उन्मादपूर्ण,
उल्लासमय, हर्ष से परिपूर्ण,
तुम और हम प्रेम में विलीन,
प्रेम से परिपूर्ण,
स्वतंत्र, असीम, अपरिमित,
सदैव प्रेममय, एकीकृत,
रंग बिरंगी भावनायें, सार्वकालिक,
दो अनंत प्रेमी चिरकालिक ।।

©®मधुमिता

-