मुझे भ्रम से भर देता है।
-
उम्मीद का हाथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए,
क्योंकि उम्मीद के बल पर ही
यह जहां सदियों से, चलायमान है।
उम्मीद की इक छोटी- सी किरण भी,
हमारे जीवन में सकारात्मक
ऊर्जा भरकर हमें अपने
लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती है।
-
जब दिल टूटता है तो,किसी को ख़बर नहीं होती क्योंकि, वह आवाज़ नहीं करता ....
शायद इसी वजह से, दिल ज्यादा तोड़े जाते हैं.....-
जब से फ़ोन की लत लगी है
थोड़ी -थोड़ी देर में ध्यान इसी
की ओर बेवजह ही खींचा जाता है,
न समय का भान, न काम का ध्यान।
क्यूं न, इसका उपयोग जरूरत के
अनुरूप ही किया जाय।
तन मन भी स्वस्थ रहेंगे,
कार्य भी वक्त पे पूरे होंगें
न हमसे किसी को गिले-शिकवे होंगें,
न हमें फ़ोन से परेशानी होगी ।-
न जाने ये दिल किसी
एक का ही होकर क्यूं
रह जाता है, लाखों जतन
करने के बावजूद भी कभी
कोई दूसरा नहीं बस पाता है।-
एक आदत ही तो ऐसी बला है,
जिसे, बदलने में,मन को बहुत
मजबूती की आवश्यकता होती है ।-
अपनी पहचान बनाने में, आपके नाम की नहीं ...
बल्कि, मुख्य भूमिका तो आपके काम की होती है ।-