कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई...
मैं जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई ..|-
महाकाल! सर्व व्यापक हो तुम
महाकाल! जगस्थापक हो तुम
महाकाल! आदि अनंत हो तुम
महाकाल! भोले महंत हो तुम
महाकाल! कण में रुके हो तुम
महाकाल! मन में बसे हो तुम
महाकाल! सर्व - ज्ञाता हो तुम
महाकाल! मेरे विधाता हो तुम
महाकाल! सबसे मूल्य हो तुम
महाकाल!मूर्ति अतुल्य हो तुम
महाकाल! जन्म शुरू हो तुम
महाकाल! हमारे गुरु हो तुम
ॐ नमः शिवाय 🙏
Ayushi Shukla 🥀-
एक तो मैं सरफिरी ऊपर से नादान
दुनिया के रीति रिवाजों से अनजान
बस मुझ पे इतना कर दें एहसान
हमेशा मेरे साथ रहियो ओ मेरे
भोलेनाथ...!!-
जय शिव शंकर जय महेश... जय हो भोले त्रिपुरारी,,
जय महाकाल जय नागेश्वर जय हो... भोले भंडारी।।
जय विशधारी जटाधारी... जय शिवाप्रिय जय कामारी,,
जय जय जय जय जय शिव... शम्भू चरण वंदना करूं तुम्हारी।।
तुम मृत्युंजय तुम सूक्ष्मतनु हो... तुम ही रूद्र तुम जगद्गुरु हो,,
कालों के तुम काल कहाते काल भी... तुमसे थर-थर काँपे।।
भस्म से शोभित अंग... तुम्हारा हाथ में डमरू डम-डम बाजे,,
कृपा करो हे! त्रयीमूर्ति तुम बिल्वपत्र से... तुमको साजे।।
शशांक भारद्वाज...-
तुम अपनी जिन्दगी में खुश रहो।
मैं भोले की भक्ति में खुश हूं।।
🌺हर हर महादेव 🌺
🕉️🕉️-
डमरू की धुन पे तांडव करते हैं श्मशान में वास करते हैं
हम उन महादेव के भक्त हैं जिन्हें सब महाकाल कहते हैं ।।
हर हर महादेव !!-
जिंदगी तो गमों की कश्ती है।।
गमों के बाद भी,ये दुनिया बड़ा हँसती है,
क्योंकि,हमारे साथ "महाकाल" जैसी हस्ती है।।
🙏" जय महाकाल"🙏
Aastha shukla91✒️
-
कुछ हो भी जाए गलती मु़झसे, तो क्या मसला है
मेरे भोले के पास ही तो आखरी फैसला हैं
🙏Happy MahashivRatri 🙏
हर हर महादेव-
❤️ ना सुंदर होगी, ना सयानी होगी ❤️
अपनी वाली तो महाकाल की दीवानी होगी 🙏🙏-