जो रिश्ता वक्त का मोहताज हों
वो टूट जाएं तो फिर क्यों ऐतराज हों-
For more shayari follow me on Instagram (smiley__aaru) and YouTube too ❤️
महादेव कहते हैं तू रख सब्र, वक्त तेरा भी आएगा,
जिसे लोग ठुकरा रहे हैं, वही एक दिन सरताज कहलाएगा।
अंधेरों से डर मत, ये शिव का इम्तिहान है,
जिस दिन कृपा बरसेगी, तू खुद मिसाल बन जाएगा।-
आज शिव ने खुद धरती को निहारा है,
सावन की पहली सोमवारी का नज़ारा है।
भक्ति में डूबा हर राही है,
भोले के नाम में हर खुशी समाई है।-
जब भी उलझता हूँ, वो सवार देते हैं,
टूटे हौसलों को फिर से उड़ान देते हैं।
मेरे महादेव ही हैं, जो मुझे बेहिसाब प्यार देते हैं,
जो मैं कह न सकूं, वो भी इबादत मान लेते हैं।-
जिस घर में मां नहीं वो परिवार बिखर जाते हैं
मिले जिसे मां का प्यार वो इंसान निखर जाते हैं-
बहत्तर हुरु के चक्कर में बहत्तर लाख पाप करते हैं
इन्हें जन्नत नसीब होगा वहां क्या बात करते हैं-
शिवरात्रि का त्यौहार है
महादेव को बताने अपने जज्बात हैं
कलयुग हो या सतयुग
महादेवी मेरी इबादत का हकदार है-
आजाद हुआ देश औरत आज भी कैद में हैं
जन्म देती जिस मर्द को वहीं मिलाता उसे रेत में हैं !-
जो कमजोर को सताएगा उसे कौन बचाएगा
इंसाफ़ करने खुद महादेव आएगा ॥-