अन्न दाता को यू परेशान न करो
उनके अधिकारों का यू बहिष्कार न करो
इस ठण्ड के मौसम में
पानी की यू बौछार न करो
उन्हें समझाकर बात तौर तरीके से
थोड़ा उन पर रहम तो करो-
लहू का कतरा कतरा बहा कर आबाद कर गए
नमन उन वीरों को जो हमे आज़ाद कर गए
जान हथेली पर रखकर जो ये काम कर गए
नमन उन वीरों को जो हमें आज़ाद कर गए
भारत माता की शान, हर भारतीय की जान बन गए
अनजान हो कर भी हम सब की पहचान बन गए
नमन उन वीरों को जो हमें आज़ाद कर गए
नमन उन वीरों को जो हमें आज़ाद कर गए ।।
-
गिरफ्तार करने वाले अब हालचाल पूँछ रहे हैं... !!
इसे कहते हैं खौफ़😅😅-
ये कैसा हिंदुस्तान है मेरा
जो अपनो का ही शोषण
करता है ,
बीच चौराहे पर खड़ा करके
क्यू अपनो को ही अर्धनग्न
करने पर मजबूत करता है,
क्यू झूठे सपने दिखाकर
सचको को भी चकना चूर करता है ,
ये कैसे अच्छे दिन दिखला रहे हो
जहा सबकी रोटी ही छीन्ने में आतुर हो
हा सच में बदल रहा है मेरा हिंदुस्तान
जहा परिवार होकर भी करने
में लगे अनाथ ,
क्यू छोटो को और छोटा और
बड़ो को करने में लगे हो महान
ये कैसे अच्छे दिन है मेरे देश के
ये कैसा होगया है मेरा हिंदुस्तान
🇮🇳🇮🇳जय जवान जय किसान🇮🇳🇮🇳
-
महान व्यक्तित्व,छोटा कद, और जिगर में स्वाभिमान,
मंत्र अनोखा दिया राष्ट्र को, जय जवान,जय किसान।
सादगी की प्रतिमूर्ति थे वो और भौतिकता से अनजान,
सन् पैंसठ की जंग हुई तो, घुटनों पर आया पाकिस्तान,
गुदड़ी के लाल नमन है तुझे, नतमस्तक सारा हिन्दुस्तान,
मंत्र अनोखा दिया राष्ट्र को, जय जवान, जय किसान।।-
सरल प्रकृति के स्वामी थे वे।
साफ व्यक्तित्व के स्वामी थे वे।
कठिन दौर में भारत को संभाला।
लाहौर में तिरंगा भी फहराया।
उनके जन्मदिन पर दें सम्मान।
बोलें गर्व से:
'जय जवान जय किसान'।-
कारगिलच्या 1999 मधील भारत आणि पाकिस्तान युद्धात भारताने विजय मिळवला होता. त्या युद्धाच्या विजयाच्या स्मरणार्थ कारगिल विजय दिवस दरवर्षी कारगिलच्या द्रास येथील युद्ध स्मारकात साजरा केला जातो.जय हिंद🇮🇳🇮🇳
-
"करता नहीं जो कभी आराम
किए हुए पर करता जो शान
गर्व से कहता खुद को किसान ,,,,-